Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना भुगतने पड़ सकते हैं भयंकर परिणाम
वैशाख शुक्लपक्ष तृतीया के दिन नए व्यापार का श्रीगणेश, गृहप्रवेश, वैवाहिक कार्य, पूजा-अनुष्ठान आदि के लिए अत्यंत शुभ माना गया है, लेकिन इस बेहद शुभ दिन इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि जाने-अनजाने आपसे कुछ गलती नहीं हो जाए.
Akshaya Tritiya 2019: हर कार्य के दो परिणाम होते हैं, एक सफलता और समृद्धि दिलाती है तो दूसरी जीवन को दुभर बना देती है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) को साल का सबसे मंगलकारी दिन बताया गया है. वैशाख शुक्लपक्ष तृतीया के दिन नए व्यापार का श्रीगणेश, गृहप्रवेश, वैवाहिक कार्य, पूजा-अनुष्ठान आदि के लिए अत्यंत शुभ माना गया है, लेकिन इस बेहद शुभ दिन (Auspicious Day) इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि जाने-अनजाने आपसे कुछ गलती (Mistakes) नहीं हो जाए, वरना सुफल मिलने के बजाय अनिष्ठ हो जाता है. आइये जानें अक्षय तृतीया के दिन किन-किन गलतियों से बचना चाहिए.
- किसी कमजोर पर अत्याचार, महिला अथवा बच्चियों पर ज्यादती, मासूम और निर्दोष के साथ धूर्तता का परिणाम भी अक्षय ही होता है. यानि बुरे कार्य का बुरा नतीजा. अक्षय तृतीया पर जाने-अनजाने में किया गया पाप जन्म-जन्मातंर तक आपके साथ चलता है. शायद इसीलिए शास्त्रों में भी लिखा है कि अक्षय तृतीया के दिन मासूम और कमजोरों के प्रति सरल, सहज और स्नेहमय व्यवहार करना चाहिए. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: हिंदू धर्म में बताया गया है अक्षय तृतीया का खास महत्व, जानिए पूजा करने और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
- जैसा कि सभी को पता है अक्षय तृतीया के दिन दान का विशेष महत्व है, लोग दान-धर्म कर पुण्य अर्जित करते हैं, लेकिन दान देते समय सुपात्र के साथ-साथ स्वेच्छा, प्रेमभाव का भी बोध होना चाहिए. वरना सुफल मिलने की बजाय जीवन में नकारात्मकता आने लगती है.
- इस दिन किसी इंसान, पशु के प्रति घृणा, जलन, द्वेष आदि की भावना नहीं रखनी चाहिए, न ही पूजा-अर्चना के दौरान किसी पर क्रोध करना चाहिए. मान्यता है कि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की अर्चना के समय किसी भी प्रकार की नकारात्मक क्रिया से मां लक्ष्मी जातक के पास नही ठहरतीं.
- जिस तरह धनतेरस में खरीदारी का विशेष महत्व होता है, उसी तरह अक्षय तृतीया के दिन भी खरीदारी का खास महत्व होता है. शुभ मंगल के लिए इस दिन कुछ न कुछ जरूर खरीदना चाहिए. खाली हाथ घर वापस लौटने से कहा जाता है कि घर-परिवार में बरकत नहीं रहती. जरूरी नहीं कि आप सोना अथवा चांदी ही खरीदें, अपनी सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना माना जाता है बेहद शुभ, जानिए इसकी 5 खास वजह
- माता लक्ष्मी वहीं निवास करती हैं, जहां शांति के साथ साफ-सुथरा माहौल हो. पूजा-अर्चना के दौरान तो साफ-सफाई अति आवश्यक है. माता लक्ष्मी गंदी जगहों पर एक पल भी नहीं ठहरतीं. सरलता, सहजता के साथ स्वच्छता और सुव्यवस्था का ही नाम 'श्री' माना जाता है. जिस घर में लक्ष्मी की पूजा होती है, वहां जूते, चप्पल, गंदे कपड़े आदि बिखरे हुए नहीं रहने चाहिए. तभी घर में देवी लक्ष्मी प्रवेश करती हैं. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन घर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.
- अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी जी के साथ संपूर्ण विश्व के पालनहार कहे जानेवाले लक्ष्मीपति भगवान विष्णु जी की पूजा का भी विशेष महत्व होता है. भगवान विष्णु की पूजा में प्रसाद के साथ तुलसी जी का प्रयोग आवश्यक बताया जाता है. लेकिन पूजा के लिए तुलसी का पत्ता तोड़ते समय ध्यान रहे कि आप स्नान किए हुए और स्वच्छ कपड़े पहने हों. अन्यथा शुभ फल की बजाय अशुभ फल मिलता है.
- अक्षय तृतीया के दिन बड़े-बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए. उनकी यथाशक्ति सेवा भाव कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए. विष्णु पुराण में उल्लेखित है कि बड़े-बुजुर्गों का सम्मान पूरी जिंदगी करना चाहिए, उनका आशीर्वाद आपको मोक्ष दिलाता है, वहीं उनका अपमान अथवा उनके प्रति घृणा भाव दर्शाकर उनके अभिशाप से बचना चाहिए. उनकी आह आपके जीवन को नरकीय बना सकती है. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: जानें इस दिन क्या-क्या दान देने का है विधान
- आप यदि समृद्धि और सौभाग्य की कामना के लिए अक्षय तृतीया की पूजा कर रहे हैं तो भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की अलग-अलग पूजा न करें, क्योंकि मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु पति-पत्नी हैं. मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की साथ में पूजा करने पर ही अक्षय पुण्य प्राप्ति होती है.
- अक्षय तृतीया में उपवास रखने वालों के लिए नमक का सेवन वर्जित है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस दिन व्रत रखनेवाला गलती से भी सेंधा नाम का सेवन करता है तो उसका व्रत पूरा नहीं होता.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.