Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना भुगतने पड़ सकते हैं भयंकर परिणाम

वैशाख शुक्लपक्ष तृतीया के दिन नए व्यापार का श्रीगणेश, गृहप्रवेश, वैवाहिक कार्य, पूजा-अनुष्ठान आदि के लिए अत्यंत शुभ माना गया है, लेकिन इस बेहद शुभ दिन इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि जाने-अनजाने आपसे कुछ गलती नहीं हो जाए.

अक्षय तृतीया 2019 (Photo Credits: Facebook)

Akshaya Tritiya 2019: हर कार्य के दो परिणाम होते हैं, एक सफलता और समृद्धि दिलाती है तो दूसरी जीवन को दुभर बना देती है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) को साल का सबसे मंगलकारी दिन बताया गया है. वैशाख शुक्लपक्ष तृतीया के दिन नए व्यापार का श्रीगणेश, गृहप्रवेश, वैवाहिक कार्य, पूजा-अनुष्ठान आदि के लिए अत्यंत शुभ माना गया है, लेकिन इस बेहद शुभ दिन (Auspicious Day) इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि जाने-अनजाने आपसे कुछ गलती (Mistakes) नहीं हो जाए, वरना सुफल मिलने के बजाय अनिष्ठ हो जाता है. आइये जानें अक्षय तृतीया के दिन किन-किन गलतियों से बचना चाहिए.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.      

Share Now

\