Akshaya Tritiya 2019: हिंदू धर्म में बताया गया है अक्षय तृतीया का खास महत्व, जानिए पूजा करने और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया 2019 (Photo Credits: Facebook)

Akshaya Tritiya 2019: वैशाख महीने (Vaishakh Month) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) कहा जाता है. हिंदू धर्म में इस तिथि को बेहद शुभ और सौभाग्यशाली माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया की यह पावन तिथि 7 मई 2019 को पड़ रही है. व्यक्ति के जीवन को सुख-समृद्धि और संपन्नता से परिपूर्ण करने वाली इस तिथि को धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन जप, तप और दान करने से कभी न समाप्त होने वाले अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन जो व्यक्ति पूरे विधि-विधान से धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करता है उस पर माता लक्ष्मी (Godess Laxmi) प्रसन्न होती हैं.

माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के अलावा इस दिन शादी-ब्याह, पूजा पाठ जैसे सभी मांगलिक कार्य को करना शुभ माना जाता है. इसके अलावा इस दिन सोना खरीदना भी बहुत शुभ होता है. चलिए जानते हैं अक्षय तृतीया का धार्मिक महत्व (Significance), इस दिन पूजा (Puja) करने और सोना खरीदने (Buying Gold) का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat).

अक्षय तृतीया का धार्मिक महत्व

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम ने अवतार लिया था, इसलिए इस दिन को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. कहा जाता है कि इसी दिन विष्णु के नर और नारायण अवतार भी हुए थे. इसके अलावा इस दिन त्रेता युग का आरंभ भी माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन ही बद्रीनारायण के पट भी खुलते हैं और ब्रजभूमि के वृंदावन में बांके बिहारी के चरण दर्शन भी इसी पावन तिथि पर होते हैं. मान्यता है कि इसी दिन महाभारत के युद्ध का अंत भी हुआ था.

पूजा और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

तिथि- 7 मई 2019, मंगलवार के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाएगी.

पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 5.40 बजे से दोपहर 12.17 बजे तक.

सोना खरीदने का मुहूर्त- सुबह 6.26 बजे से लेकर रात 11.47 बजे तक.  यह भी पढ़ें: April 2019 Calendar and Festivals List: बेहद खास है अप्रैल का महीना, जानिए इस माह पड़नेवाले व्रत, त्योहार और बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

स्नान-दान से मिलता है अक्षय पुण्य

अक्षय तृतीया के दिन सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत की जाती है. इसके साथ ही इस तिथि पर सोना खरीदने के अलावा स्नान, दान और जप-तप का खास महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने, पवित्र नदी में स्नान करने और दान करने से कभी न नष्ट होने वाले अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि इस दिन किए गए शुभ कार्य अक्षय हो जाते हैं इसलिए इस दिन शुभ कार्य ही करने चाहिए.

बन रहा है बहुत ही शुभ संयोग

इस साल अक्षय तृतीया की पावन तिथि पर एक बेहद खास संयोग बन रहा है. बताया जा रहा है कि इससे पहले ऐसा अद्भुत संयोग साल 2003 में बना था. इस बार ग्रहों की ऐसी स्थिति बन रही है जिसमें सूर्य, चंद्र, शुक्र और राहु अपनी उच्च राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, ग्रहों का यह संयोग बहुत ही शुभ और कल्याणकारी है.