दिल्लीवालों को पसंद है बाहर का लाईफ पार्टनर, अंदर पढ़े और कई राज
दिल्लीवासी को पसंद है बाहर का जीवनसाथी (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली: सभी को अपने पसंद का जीवनसाथी चुनने का पूरा हक़ होता है. और इस बारे में सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है. हाल ही में हुए सर्वे में दिल्लीवासीयों के बारे में एक अजीबोगरीब खुलासा हुआ है. दिल्ली के युवा अपना लाईफ पार्टनर दिल्ली के बाहर का चाहते हैं.

यह शोध जीवनसाथी तलाशने वाली कंपनी शादी डॉट कॉम ने किया है. कंपनी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुंवारों की प्राथमिकताओं पर आधारित कई रोचक जानकारियों का खुलासा किया है. इसके अलावा 79 फीसदी लोग अपना जीवनसाथी दिल्ली से बाहर का चाहते हैं.

'शादी डॉट कॉम' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव रक्षित ने बयान में कहा, 'विवाह अब उतना परंपरागत मामला नहीं रह गया है, जितना पहले होता था. सही जीवनसाथी चुनने की प्रक्रिया के चालक ने परिवार को अपने हिसाब से बदल दिया है, और इसके साथ ही भविष्य के जीवनसाथी के लिए आकांक्षाएं भी बदल गई हैं.'

आंकड़ों के अनुसार, 96 फीसदी कुंवारे अपने धर्म में शादी करना चाहते हैं, लेकिन समुदाय उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है. मात्र 58 फीसदी कुंवारों ने कहा कि शादी के लिए वे अपने समुदाय को प्राथमिकता देंगे, जबकि 42 फीसदी समुदाय व्यवस्था पर विश्वास नहीं करते है.

हालांकि जब बात पार्टनर के व्यवसाय की आती है तो कुछ अलग ही बात सामने आती है. सर्वे के मुताबिक 83 फीसदी कुंवारे दूसरे व्यवसाय का जीवनसाथी चाहते हैं.