Christmas 2018: क्रिसमस से जुड़े इन अजीबो-गरीब रिवाजों को जानकर चकरा जाएगा आप सिर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ईसा मसीह (Yeshu Masih) के जन्मदिन के मौके पर हर साल 25 दिसंबर (25th December) को दुनिया भर में क्रिसमस (Christmas) का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. लोगों में जोश और उत्साह का आलम कुछ ऐसा होता है कि 24 दिसंबर की रात से ही लोग एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां देने में जुट जाते हैं.  क्रिसमस के मौके पर लोग क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) सजाते हैं और सांता लोगों को उपहार देकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरते हैं. हालांकि दुनिया भर में मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर कई तरह की मान्यताएं भी प्रचलित हैं और दुनिया के कई देशों में क्रिसमस के पर्व के दौरान कई तरह की अजीबो-गरीब परंपराएं निभाई जाती हैं, जिन्हें जानकर आपका सिर चकरा सकता है. चलिए जानते हैं क्रिसमस से जुड़े दुनिया के अजीबो-गरीब रिवाज.

1- ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया में क्रिसमस फेस्टिवल के दौरान एक भयानक जंगली जानवर की तरह दिखने वाला क्रिएचर पूरे शहर में घूमता है और बच्चों को डराता है. इस ट्रेडिशन को निभाते हुए दिसंबर के पहले सप्ताह में कोई शख्स क्रमपुस की वेशभूषा धारण करके बच्चों को डराने के लिए शहर की गलियों में निकल जाता है.

2- जापान

जापान में क्रिसमस के दौरान कई तरह के रिवाजों को निभाए जाते हैं. यहां लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं, लाइट्स और कैंडल्स जलाते है. यहां हाल ही में एक अजीबो-गरीब रिवाज प्रचलन में आया है, जिसके तहत क्रिसमस वाले दिन यहां लोग केएफसी (KFC) जरूर खाते हैं.

3- आइसलैंड

क्रिसमस सेलिब्रेशन से 13 दिन पहले ही यहां ट्रिक्सी ट्रोल की तरह दिखने वाले कैरेक्टर्स आइसलैंड में खेलते हुए दिखाई देते हैं. इस दौरान बच्चे अपने बेस्ट जूते खिड़की पर रख देते हैं और ये कैरेक्टर्स उन जूतों में अच्छे बच्चों के लिए उपहार रख देते हैं और शरारती बच्चों के लिए सड़े हुए आलू रखकर चले जाते हैं. यह भी पढ़ें: Christmas 2018: क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए करें जमकर शॉपिंग, इन फेमस जगहों पर मिलेगा आपकी पसंद का हर सामान

4- जर्मनी

जर्मनी में क्रिसमस के दौरान कोई व्यक्ति सेंट निकोलस बनता है. जो गधे पर बैठकर आधी रात में बच्चों के जूतों में छोटे-छोटे गिफ्ट्स रखकर चला जाता है. निकोलस बच्चों के स्कूल या घरों में जाकर मिठाइयां और उपहार देता है. इस दौरान निकोलस के साथ एक राक्षस जैसा क्रिएचर भी आता है जो बुरे बच्चों को अपनी छड़ी से सजा देता है.

5- नार्वे

नॉर्वे में क्रिसमस के दौरान सालों पुरानी परंपरा का पालन किया जाता है, जिसके तहत लोग अपने घरों के झाडू को छिपा देते हैं. सदियों पुरानी मान्यता है कि क्रिसमस के मौके पर बुरी आत्माएं और चुड़ैल उड़ने के लिए झाडूओं की तलाश में आती हैं, इसलिए लोग अपने झाडूओं को चोरी होने से बचाने के लिए किसी सुरक्षित स्थान पर छुपा देते हैं.

6- वेनेजुएला

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में क्रिसमस के पर्व पर शहर के सभी लोग चर्च जाते हैं, लेकिन चर्च जाने का उनका अंदाज बेहद अलग होता है. ये लोग स्केट्स से स्केटिंग करते हुए चर्च जाते हैं और यह ट्रेडिशन वहां काफी मशहूर है. यह भी पढ़ें: Christmas 2018: 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस का पर्व, जानें इससे जुड़ी ऐतिहासिक मान्यताएं

7- फिलीपींस

फिलीपींस के सेन फर्नैडो में क्रिसमस ईव के पहले आने वाले शनिवार को जायंट लैंटर्न फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. इस अनोखे फेस्टिवल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और यहां कॉम्पिटिशन में 11 गांव शामिल होते हैं.