Bank Holidays in February 2024: इस लीप ईयर फरवरी में इतने दिन होंगे बैंक बंद! सूची देखते हुए समय से निपटा लें अपने बैंक के आवश्यक कार्य!

इस वर्ष लीप ईयर की फरवरी होने के कारण महीना 28 दिन का नहीं 29 दिनों का होगा. इस माह के बैंकिंग अवकाशों के अनुसार अपना कार्य शेड्यूल बना सकते हैं, अगर घर-परिवार अथवा मित्र-मंडली के साथ कहीं घूमने-फिरने का मन बन रहा है तो अभी से योजना को मूर्त रूप दे सकते हैं.

Bank Holidays in February 2024

इस वर्ष लीप ईयर की फरवरी होने के कारण महीना 28 दिन का नहीं 29 दिनों का होगा. इस माह के बैंकिंग अवकाशों के अनुसार अपना कार्य शेड्यूल बना सकते हैं, अगर घर-परिवार अथवा मित्र-मंडली के साथ कहीं घूमने-फिरने का मन बन रहा है तो अभी से योजना को मूर्त रूप दे सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए यहां आरबीआई द्वारा जारी बैंकिंग अवकाश की संपूर्ण सूची प्रकाशित की जा रही है. गौरतलब है कि भारत के विभिन्न प्रदेशों में बैंकों में अलग-अलग दिन बैंक बंद हो सकते हैं, जो अमुक क्षेत्र के स्थानीय पर्वों पर निर्भर करता है. इसमें साप्ताहिक एवं दूसरे एवं चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं. तो आइये देखते हैं फरवरी माह की छुट्टियों की सूची

फरवरी 2024 में बैंक अवकाशों की पूरी सूची

तिथि दिन पर्व बैंक अवकाश

04 फरवरी 2024, रविवार, (साप्ताहिक अवकाश)

10-12 फरवरी 2024 लोसार, (The Tibetan New Year) सिक्किम

10 फरवरी 2024, शनिवार, (दूसरे शनिवार का अवकाश)

11 फरवरी 2024, रविवार, (साप्ताहिक अवकाश)

14 फरवरी 2024, बुधवार, बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा (त्रिपुरा, हरियाणा, पंजाब उड़ीसा और पश्चिम बंगाल

में बैंक बंद रहेंगे)

15 फरवरी 2024, गुरुवार, Lui-Ngai-Ni मणिपुर में बैंक अवकाश

18 फरवरी 2024, रविवार, (साप्ताहिक अवकाश)

19 फरवरी 2024, सोमवार, छत्रपति शिवाजी जयंती महाराष्ट्र में बैंक अवकाश

20 फरवरी 2024, मंगलवार प्रदेश स्थापना दिवस मिजोरम/अरुणाचल में बैंक अवकाश

24 फरवरी 2024, शनिवार, (चौथे शनिवार का अवकाश)

25 फरवरी 2024, रविवार, (साप्ताहिक अवकाश)

26 फरवरी 2024, सोमवार, Nyokum अरुणाचल प्रदेश

गौरतलब है कि बैंक अवकाश वाले दिन भी ऑनलाइन बैंकिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. एटीएम से पैसों का ट्रांजेक्शन भी निरंतर चलेगा.

Share Now

\