जुबीन गर्ग की मौत हादसा नहीं हत्या है... असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का दावा, कहा- चार्जशीट 8 दिसंबर तक दाखिल होगी
Zubeen Garg | PTI

गुवाहाटी: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत के मामले में अब एक बड़ा मोड़ आ गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने फिर दावा किया है कि यह मौत किसी हादसे का नतीजा नहीं, बल्कि हत्या है. इस दावे के बाद पूरे राज्य में न्याय की मांग और तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को साफ कहा कि जुबीन गर्ग की मौत को अब दुर्घटना नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को 8 दिसंबर तक चार्जशीट दाखिल करने का लक्ष्य दिया गया है. CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हम चार्जशीट दाखिल करने के लिए तैयार हैं… यह हत्या का मामला है.”

चूंकि मौत सिंगापुर में हुई थी, इसलिए चार्जशीट दाखिल करने के लिए गृह मंत्रालय (MHA) की अनुमति जरूरी है. इसी को लेकर CM सरमा ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. उन्होंने दावा किया कि अनुमति अगले 3-4 दिनों में मिल जाएगी और 7-9 दिसंबर के बीच चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी जाएगी.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने बढ़ाया शक

1 नवंबर को सिंगापुर से अंतिम पोस्टमॉर्टम और टॉक्सिकॉलजी रिपोर्ट असम सरकार को भेजी गई. CM सरमा ने कहा कि इन रिपोर्ट्स में कई अहम तथ्य सामने आए हैं, जो सच को उजागर करेंगे. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “लोग जुबीन गर्ग के लिए न्याय चाहते हैं और हम उन्हें 100 फीसदी न्याय दिलाएंगे.” उन्होंने संकेत दिए कि SIT की रिपोर्ट में ऐसे कई अनजान और चौंकाने वाले खुलासे होंगे, जिन्हें जल्द ही राज्य की जनता जान सकेगी.