Meerut: पुलिस के सामने गुंडागर्दी! साइड न देने को लेकर युवकों ने की कार सवारों के साथ मारपीट, मेरठ की सड़क पर दिखा आतंक: VIDEO
In Meerut, youths assaulted(Credit-@priyarajputlive)

Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कानून व्यवस्था का क्या हाल है.ये कई घटनाओं में सामने आ चूका है. अब ऐसा ही एक वीडियो मेरठ (Meerut) शहर से सामने आया है. जिसमें कुछ युवकों ने एक कार में सवार लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद होता है. लेकिन युवकों पर इसका कोई असर नहीं होता. बेखौफ एक युवक अपनी कार से नीचे उतरता है और कार में सवार युवक के साथ जमकर मारपीट करता है. इसके बाद जब पीछे बैठे लोग बाहर निकलते है, तो जो मारपीट कर रहा युवक होता, उसके साथी युवकों भी पहुंचते जाते है और इनके साथ मारपीट करते है.

इस घटना के बाद सड़क पर कई देर तक भीड़ दिखाई दी. इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Raebareli: युवक को छेड़खानी के आरोप में लोगों ने खंबे से बांधा, पुलिस ने पहुंचकर हिरासत में लिया, रायबरेली जिले का वीडियो आया सामने: VIDEO

कार सवारों के साथ हिंसक मारपीट

क्या है पूरा मामला?

ये घटना मेरठ (Meerut) के कंकरखेडा के खिरवा चौक की बताई जा रही है. बताया जा रहा है की दो एसयूवी गाड़ियां आमने-सामने आ गईं. रास्ता तंग था और दोनों में से कोई भी अपनी गाड़ी साइड करने को तैयार नहीं था. बहस इतनी बढ़ गई कि कुछ ही पलों में दोनों पक्षों के लोग कार से उतरकर भिड़ गए. एक कार से एक युवक आया और कार में सवार युवक के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद कार में सवार दुसरे लोगों के साथ भी मारपीट की गई.

पुलिसकर्मी के सामने हुई मारपीट

इस दौरान देख सकते है एक पुलिसकर्मी बीच -बचाव की कोशिश करता है. लेकिन वह भी इन्हें रोक नहीं पाता. बताया जा रहा है की इस मारपीट के बाद युवक कार में बैठकर निकल गए.

दौराला सर्किल अधिकारी (CO) प्रकाश अग्रवाल ने बताया,'यह वीडियो शनिवार रात करीब 10 बजे का है. दोनों गाड़ियों के बीच साइड देने को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में मारपीट में बदल गया. वीडियो सामने आने के बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया, बयान दर्ज किए गए और एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.