UlhasNagar : उल्हासनगर में एक चौंकानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें गुटखा नहीं देने की वजह से एक 21 साल के लड़के पर जानलेवा हमला किया गया. 10 से 15 लोगों की गैंग ने लड़के के साथ मारपीट की. इन लड़कों के हाथों में चाक़ू और लोहे की रॉड थी. जिससे पीड़ित के साथ मारपीट की गई. ये पूरी घटना मोबाइल कैमरे में आ गई है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पूरी जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित अनिल कोरी उल्हासनगर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में रात को चाय पीने गया था. इस दौरान वहांपर आरोपी अवि ने पीड़ित से गुटखा मांगा. पीड़ित के गुटखा नहीं देने की वजह से इसी जगह पर दोनों के बीच में विवाद और गालीगलौच हुई. इसके बाद पीड़ित जब कैंप नंबर 3 खेती परिसर एरिया में अपने घर लौट रहा था तो आरोपी अवि ने अपने साथियों के साथ अनिल को रोककर उसपर जानलेवा हमला किया. इस दौरान 10 से 15 लोगों के हाथों में चाकू, लोहे की रॉड और लकड़ी के डंडे से पीड़ित के साथ मारपीट की गई. इस हमले में पीड़ित गंभीर रूप से जख्मी हो गया है और उसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.ये भी पढ़े :Pune Rape Case: पुणे की 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता, चाचा और चचेरा भाई गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी मिलते है पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अवी, संतोष, अर्जुन विटेकर, भोलू गुप्ता, साहिल गागट, अमोल सावंत, आयुष राय ,पवन छम्मा को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की खोजबीन जारी है.