Uttar Pradesh Budget 2021: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को मोदी सरकार का बजट (Union Budget 2021) पेश किया. इस बार का बजट पेपरलेस रहा, जिसे वित्त मंत्री ने टैबलेट के जरिए पेश किया. केंद्र सरकार के पेपरलेस बजट के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी यूपी के बजट (Uttar Pradesh Budget) को पेपरलेस (Paperless) करने की तैयारी में जुट गई है. इस बाबत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज अपने आवास पर मंत्रियों की बैठक बुलाई है, जिसमें पेपरलेस कैबिनेट और पेपरलेस गवर्नेंस को लेकर मंत्रियों को ट्रेनिंग दी जानी है. योगी सरकार यूपी के बजट को पेपरलेस (Paperless UP Budget) करने की तैयारी हैं और हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मंत्रियों में टैबलेट बांटे हैं. इतना ही नहीं उन्हें खुद भी टैब पर काम करते हुए देखा जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा में आगामी 18 फरवरी से बजट सत्र शुरु होने जा रहा है. बजट सत्र शुरु होने के अगले दिन यानी 19 फरवरी को योगी सरकार राज्य का बजट पेश करेगी. पेपरलेट बजट को टैब के जरिए पेश किया जाएगा. हालांकि बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रदेश के सभी मंत्री टैबलेट फ्रेंडली हो सकें, इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई है. यह भी पढ़ें: Budget Session 2021: कृषि कानून पर संसद में संग्राम, विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट- किसान आंदोलन पर कल होगी चर्चा
आपको बता दें कि विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक प्रेस नोट में जानकारी दी गई थी कि यूपी विधानसभा में 2021 का पहला सत्र 18 फरवरी (गुरुवार) को 11 बजे से शुरू होगा. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रेदश के विधान मंडल के दोनों सदनों को एक साथ संबोधित करेंगी.
बहरहाल, इस बार का यूपी बजट प्रदेश की योगी सरकार का आखिरी बजट हो सकता है, क्योंकि अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में योगी सरकार के इस बजट सत्र को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 को देखते हुए इस बजट में प्रदेश सरकार द्वारा कई लोकलुभावन योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की जा सकती है.