स्वयं घोषित योग गुरु आनंद गिरि ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार, दो महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप
आनंद गिरि, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

स्वयं घोषित आध्यात्मिक और योग गुरु आनंद गिरि को प्रार्थना सभा के दौरान दो महिलाओं के यौन शोषण के आरोप में ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार किया गया है. गिरि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर के एक महंत थे. उन्हें सोमवार को सिडनी की एक अदालत में पेश किया गया और 26 जून, 2019 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. खबरों के मुताबिक गिरि को अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं पर अभद्रता के दो मामलों के आरोप में ऑस्ट्रेलिया के ऑक्सले पार्क से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार गिरि छह सप्ताह के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे और सोमवार को भारत लौटने वाले थे और ये बात दोनों शिकायतकर्ताओं को पता था.

पुलिस के अनुसार गिरि प्रार्थना के लिए 2016 में रूटी हिल के एक घर में गए थे, जहां उनकी मुलाकात 29 वर्षीय महिला से हुई. "घर के बेडरूम में रहते हुए गिरि ने कथित तौर पर महिला के साथ अभद्रता और मारपीट की. वहीं दूसरे मामले में साल 2018 में 38 वर्षीय गिरि की मुलाकात प्रार्थना के लिए वहीं रूटी हिल के घर में एक 34 वर्षीय महिला से हुई. आरोपी महंत ने कथित तौर पर महिला का यौन शोषण किया.

यह भी पढ़ें: जलेबी बाबा ने इस नशीली चीज को खाकर किया था 120 महिलाओं से रेप

आरोप को इस आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया गया कि पीड़ित महिलाओं को उनसे खतरा है. अपनी सफाई में गिरि ने कहा कि मामला मारपीट का नहीं है. वहां साधु-संतों के पीठ थपथपा कर आशीर्वाद देने को विदेशी महिलाओं ने गलत तरीके से ले लिया और मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट जैसा कुछ भी नहीं है. इस मामले पर अगली सुनवाई 26 जून 2019 को होगी.