जलेबी बाबा ने इस नशीली चीज को खाकर किया था 120 महिलाओं से रेप
जलेबी वाला बाबा (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: यौन शोषण मामलें में हरियाणा से गिरफ्तार जलेबी वाले बाबा के बारे में एक के बाद एक नया खुलासा हो रहा है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह आश्रम में आने वाली महिलाओं के साथ दुष्कर्म से पहले अफीम का सेवन करता था. जिस अफीम को वह पास के श्मशान भूमि में छुपाकर रखता था. घिनौनी हरकत को अंजाम देने से पहले वह श्मशान भूमि में जाकर अफीम का सेवक करता था.

बाबा के बारे में पुलिस का कहना है कि वह खुद तो अफीम का सेवन करते ही था. इसके साथ ही आश्रम में अपनी परेशानी लेकर आने वाली महिलाओं को बेहोश करने के लिए भी उन्हें चाय में अफीम मिलाकर देता था. फिर बेहोश होने के बाद उनके साथ रेप करता था. रेप के बाद उनका वह अश्लील वीडियों बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था.

जाने कौन है जलेबी वाला बाब

जलेबी वाले बाबा हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना का रहने वाला है. एक दौर था जब वह पकौडा बेचने का काम करता था. इसी दौरान वह खुद को जलेबी वाला बाबा घोषित कर एक आश्रम बना लिया. वहीं पर फर्जी बाबा महिलाओं को इलाज के नाम पर बरगलाता था. तंत्र-मंत्र से इलाज के नाम पर महिलाओ की मजबूरी का फायदा उठाकर वह उन्हें अपने हवस का शिकार बनाता था. बाबा महिलाओं का अश्लील वीडियो भी बनता था जिससे वह महिलाओं को आगे भी संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर सके. उसकी यह काली कारतूत का खुलासा होने के बाद पुलिस ने उसके आश्रम से करीब 120 अश्लील सीडी बरामद की थी.