Yamuna River Pollution: दिल्ली में यमुना की गई सफाई, कालिंदी कुंज घाट पर झाग को दूर करने के लिए नदी में किया गया केमिकल का छिड़काव
दिल्ली में यमुना नदी काफी प्रदूषित हो चुकी है. कुछ दिन पहले नदी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. जिसमें नदी में बर्फ के समान झाग ही झाग दिखाई दे रहा था.
Yamuna River Pollution: दिल्ली में यमुना नदी काफी प्रदूषित हो चुकी है. कुछ दिन पहले नदी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. जिसमें नदी में बर्फ के समान झाग ही झाग दिखाई दे रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली सरकार की काफी किरकिरी हुई थी.
जिसके कारण अब दिल्ली जल बोर्ड की टीम ने नदी की सतह पर दिखनेवाले जहरीले झाग को घोलने के लिए नदी में केमिकल का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. जल बोर्ड की टीम नाव की मदद से कालिंदी कुंज पर छिड़काव कर रही है. ये भी पढ़े:Delhi Air Quality: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, आनंद विहार में एक्यूआई 407 और गाजियाबाद में 320 अंक पहुंचा
यमुना नदी में केमिकल का छिड़काव
यमुना में हर साल प्रदुषण के कारण नदी में झाग फ़ैल जाता है. नदी में इस दौरान पानी नहीं केवल झाग ही झाग दिखाई देता है. कालिंदी कुंज पर ये समस्या सबसे ज्यादा देखी जाती है. इस झाग को खत्म करने के लिए ही छिड़काव किया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है छिड़काव करने के बाद कुछ दिनों में नदी से झाग कम हो सकता है.