Mainpuri News: वाह DM साहब! ऊंची आवाज पसंद नहीं आई तो फरियादी को ही जेल भेज दिया, आखिर ये कैसा इंसाफ?
Photo- X

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसकी बेटी को अपनी समस्या उठाने के कारण जेल भेज दिया गया. दरअसल, एक विधवा महिला अपनी ज़मीन पर कब्ज़ा हो जाने की शिकायत लेकर डीएम साहब के दरबार में पहुंची थी. महिला ने बताया कि उसे हर जगह घूस की मांग मिल रही है और कोई भी उसकी मदद करने के लिए तैयार नहीं था.

दैनिक भाष्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी परेशानी बताने के दौरान महिला की आवाज़ थोड़ी तेज हो गई, जो डीएम अंजनी कुमार सिंह को अच्छी नहीं लगी.

ये भी पढें: Mainpuri: मैनपुरी में युवती की हत्या के मामले में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे

ऊंची आवाज पसंद नहीं आई तो फरियादी को ही जेल भेज दिया

डीएम साहब ने जारी किया फरमान 

इसके बाद डीएम साहब ने फरमान जारी करते हुए महिला और उसकी बेटी को जेल भेजने का आदेश दे दिया. पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया. यह घटना राज्य सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

आखिर ये कैसा इंसाफ?

अब सवाल यह उठता है कि क्या यह न्याय है? क्या किसी आम नागरिक को अपनी समस्या को उठाने के लिए इस तरह की सजा दी जा सकती है? क्या लोकतंत्र में किसी व्यक्ति की आवाज़ उठाने का अधिकार नहीं है? क्या एक सरकारी अधिकारी को इस तरह से लोगों की आवाज को दबाने का अधिकार दिया जा सकता है?