VIDEO: स्कूल के बच्चों के हाथों में किताबों की जगह दिखाई दिया फावड़ा, पढाई की जगह पर कर रहे है खुदाई का काम, झांसी जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

झांसी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश से कई ऐसे वीडियो सामने आते है. जो शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल देते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहांपर स्कूली छात्रों से काम करवाया जा रहा है. कुछ छात्र स्कूल के परिसर में हाथों में फावड़ा लेकर काम करते हुए दिखाई दे रहे है. जिसके कारण अब ये सवाल उठने लगा है कि इन छात्रों को काम करने के लिए किसने कहा. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये वीडियो झांसी जिले के गुरसराय उच्च प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है.ये भी पढ़े:VIDEO: स्कूल में बच्चों के हाथ में किताब की जगह दिया झाडू, पढ़ाई की जगह करवाई सफाई, फिरोजाबाद की घटना का वीडियो आया सामने

स्कूल में छात्रों से करवाया गया काम 

इसके लिए कौन है जिम्मेदार

वीडियो में देखा जा सकता है की छात्र हाथों में फावड़ा लेकर खुदाई कर रहे है तो वही कुछ छात्र मिट्टी में ढो रहे है. इस दौरान ये जानकारी सामने नहीं आई है कि इन छात्रों ने ये काम खुद किया, या फिर इन्हें स्कूल के शिक्षकों की ओर से कहा गया था.

पहले भी ऐसा ही वीडियो आया था सामने

बता दें की पहले भी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक छात्र हाथों में झाडु लेकर सफाई कर रहा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद काफी हंगामा हुआ था. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की कार्रवाई पर सभी की नजरें है.