Attack on TTE: ट्रेनों (Trains) में टीटीई (TTE) के साथ बदसलूकी, गालीगलौज और मारपीट की घटनाएं कुछ दिनों में ज्यादा होने लगी है और इनमें ज्यादातर महिलाएं ही होती है. पिछले दिनों एक महिला टीचर ने टीटीई के साथ बदसलूकी की थी और अब लखनऊ (Lucknow) में टीटीई के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. यहां पर कुछ महिलाएं जनरल का टिकट लेकर स्लीपर कोच के सीट पर सफर कर रही थी. इसको लेकर जब टीटीई ने उन्हें उठने के लिए कहा कुछ महिलाओं ने उन्हें गालियां दी, मारपीट की और उनके मुंह पर गरम चाय फेंक दी और इस दौरान उनकी सोने की चेन भी टूट गई.
इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर@StateMirrorHn नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: एक तो बिना टिकट एसी क्लास में सफ़र, ऊपर से TTE से बदतमीजी, महिला की हरकत देखकर आपको भी आएगा जमकर गुस्सा, वीडियो वायरल
टीटीई के साथ मारपीट
लखनऊ: दून एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान एक महिला ने TTE पर हमला कर दिया. महिला बिना अधिकृत टिकट के यात्रा कर रही थी. TTE के सीट खाली करवाने पर महिला ने न सिर्फ उसकी शर्ट फाड़ दी, बल्कि उसके चेहरे पर चाय भी फेंक दी.#TTE #ViralVideo #Lucknow #DoonExpress #StateMirrorHindi pic.twitter.com/mpJmpHgCTq
— State Mirror हिंदी (@StateMirrorHn) October 17, 2025
क्या है पूरा मामला?
ये घटना लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) पर गुरुवार देर रात दून एक्सप्रेस की बताई जा रही है. स्लीपर कोच में बैठी कुछ महिलाओं ने टिकट जांचने पहुंचे टीटीई (TTE) दिवाकर मिश्र के साथ दुर्व्यवहार किया. महिलाओं ने गाली-गलौज करने के बाद उन पर गरम चाय फेंक दी और उनकी शर्ट फाड़ डाली. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की स्लीपर बोगी एस-3 में कुछ महिलाएं जनरल टिकट लेकर बैठी थीं.इस दौरान सोशल मीडिया (Social Media) पर एक यात्री ने पोस्ट कर शिकायत की कि कुछ लोग बिना टिकट आरक्षित सीटों पर कब्जा किए बैठे हैं.सूचना मिलने पर टीटीई दिवाकर मिश्र वहां पहुंचे और महिलाओं से नियमों के अनुसार सीट खाली करने का अनुरोध किया.लेकिन बात मानने के बजाय महिलाओं ने पहले गालियां दीं और फिर टीटीई पर हमला बोल दिया. उन्होंने चेहरे पर चाय फेंक दी और टीटीई की सोने की चेन तक टूट गई.घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
स्थिति बिगड़ते देख रेलवे अधिकारियों ने महिलाओं को बाराबंकी स्टेशन पर उतार दिया, लेकिन वे दोबारा जबरन उसी बोगी में चढ़ गईं. आखिरकार ट्रेन जब चारबाग पहुंची तो रेलवे प्रशासन ने उन्हें नीचे उतारकर हालात पर काबू पाया.इस मामले में जीआरपी को शिकायत दी गई है और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू हो चुकी है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि संबंधित महिलाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी ऐसी घटनाएं आई है सामने
कुछ दिन पहले पटना से भी एक वीडियो सामने आया था. जहांपर एक महिला टीचर (Female Teacher) बिना टिकट के एसी कोच में सफर कर रही थी, जब इससे टीटीई ने टिकट मांगा तो इसने टीटीई से ही आईकार्ड मांगा था और जमकर हंगामा किया था. ऐसे कई मामले ट्रेनों में दिखाई दे रहे है. जहांपर महिलाएं बिना टिकट के सफर करती है और टीटीई के साथ विवाद करती है.












QuickLY