भोपाल: मध्य प्रदेश में कचरे की गाड़ी में शव को लेकर जाने का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM kamalnath) ने इस मामले को इंसानियत व मानवता के खिलाफ बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामला अशोक नगर जिले (Ashok Nagar District) का है. यहां पठार मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाने के लिए जब शव वाहन नहीं मिला, तो परिजन ट्रैक्टर ट्रॉली में शव लेकर निकले.
रास्ते में जब ट्रॉली का पहिया निकल गया. ऐसे में जब दूसरा कोई वाहन नहीं मिला तो नगर पालिका के कचरा वाहन में शव को अस्पताल पहुंचाया गया. महिला के शव को कचरा वाहन में ले जाने का मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सख्त ऐतराज जताते हुए इसे मानवता व इंसानियत के खिलाफ बताया. उन्होंने इस संबंध में बुधवार को ट्वीट किया, "अशोकनगर में एक महिला के शव को शव वाहन के स्थान पर कचरा गाड़ी व डंपर में ले जाने की घटना इंसानियत व मानवता को तार-तार कर देने वाली है.
अशोकनगर में एक महिला के शव को शववाहन के स्थान पर कचरा गाड़ी व डंपर में ले जाने की घटना इंसानियत व मानवता को तार-तार कर देने वाली है।
ऐसी घटनाएँ व चित्र, दिल को झकझोर देते है ,बर्दाश्त नहीं किये जा सकते है।
लापरवाही बरतने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 24, 2019
मुख्उयमंत्न्होंरी कमलनाथ ने कहा कि ऐसी घटनाएं दिल को झकझोर देती हैं और बर्दाश्त नहीं की जा सकती. लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं."