बेंगलुरु, कर्नाटक: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते को मार डाला और कई दिनों तक इसको अपने घर में रखा. महिला ने अपने पालतू लैब्राडोर कुत्ते की निर्ममता से हत्या कर दी. घटना तब उजागर हुई जब पड़ोसियों ने भयंकर दुर्गंध की शिकायत की.आरोप है कि महिला त्रिपर्णा पाइक, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, ने अपने कुत्ते का गला रेतकर उसकी हत्या की और फिर शव को कपड़े में लपेटकर घर के अंदर बंद रखा. यह शव चार दिन तक घर में ही सड़ता रहा.
इसके बाद जब जानवर की बदबू काफी ज्यादा आने लगी तो पड़ोसियों ने इसकी खबर महानगर पालिका को दी. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. ये भी पढ़े:Hyderabad Horror: पालतू हस्की कुत्ते ने कथित तौर पर मालिक की हत्या की, खाए गुप्तांग, देखें वीडियो
पड़ोसियों की शिकायत पर महानगर पालिका की टीम पहुंची
जब इलाके में दुर्गंध असहनीय हो गई, तो पड़ोसियों ने बेंगलुरु महानगर पालिका को सूचित किया. जब टीम मौके पर पहुंची और फ्लैट में प्रवेश करना चाहा, तो त्रिपर्णा ने विरोध किया और खुदकुशी की धमकी दी. इसके बाद पुलिस की मदद से घर में जबरन प्रवेश किया गया.अधिकारियों को घर के अंदर एक कुत्ते का सड़ा-गला शव मिला, जबकि दो अन्य लैब्राडोर भारी उपेक्षा की हालत में जीवित मिले.फ्लैट के अंदर तांत्रिक विधियों से जुड़ी सामग्री, देवी-देवताओं की तस्वीरें और हवन सामग्री भी मिली, जिससे काले जादू की आशंका और गहराती जा रही है.
चार कुत्तों में से दो पहले ही मर चुके
जानकारी के मुताबिक़ त्रिपर्णा के पास कुल चार लैब्राडोर थे. इनमें से एक की मौत पहले ही चार महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हो चुकी थी. अब जो दो कुत्ते जीवित मिले हैं, उन्हें महानगर पालिका की टीम ने कब्जे में लेकर पशु चिकित्सकीय निगरानी में भेज दिया है.पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है













QuickLY