Ghaziabad: फर्जी आईएएस बनकर महिला ने कई लोगों के साथ की ठगी, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार, उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की घटना-Video
Credit - ( Twitter -X )

Ghaziabad: अपनी आर्टिका गाड़ी के ऊपर नीली-लाल बत्ती और बोनट के आगे होम मिनिस्ट्री एडिशनल डायरेक्टर लिखकर लोगों को ठगनेवाली फर्जी आईएएस को घाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ इन चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक़ गृह मंत्रालय में भूमि अधिग्रहण विभाग में आईएएस व एडिशनल डायरेक्टर बताकर लोगों से रंगदारी कर वसूली करने वाली कोमल तनेजा समेत गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यूपीएससी की पढ़ाई के लिए दिल्ली के नामी सेंटर से कोर्स खरीदा और ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान फर्जी अधिकारी बन गईं.पुलिस का दावा है कि चारों ने कौशांबी में रेस्तरां के कागजात फर्जी बता कर संचालक से दो लाख रुपये मांगे फिर 25 हजार रुपये वसूलकर भाग गए. पुलिस ने कोमल का गृह मंत्रालय लिखा फर्जी आईकार्ड, नियुक्ति पत्र और सभी के छह फोन व 15 हजार नकद रुपये जब्त किये है. ये भी पढ़े :Meerut Video: टोल मांगने पर सब-इंस्पेक्टर ने तान दी कर्मचारियों पर पिस्टल, उत्तरप्रदेश के मेरठ की घटना का वीडियो आया सामने

देखें वीडियो :

पुलिस ने बताया कि ईडीएम मॉल के पास से कोमल तनेजा, निवासी विकासपुरी दिल्ली, उसके साथी अमित कुमार,अमित शर्मा , तिजारिफ को गिरफ्तार किया है.चारों लोग एक साथ अमित शर्मा की आर्टिका गाड़ी से चलते थे. उस पर आगे की तरफ लाल रंग की प्लेट पर होम मिनिस्ट्री एडिशनल डायरेक्टर लिखवाया हुआ था. इतना ही नहीं, दिल्ली-एनसीआर में होटल और रेस्टोरेंट संचालकों पर रौब झाड़ने के लिए पुलिस की नीली और लाल रंग की बत्ती लगवाई हुई थी.

पुलिस का कहना है कि कौशांबी ईडीएम मॉल के पास अंगीठी रेस्टोरेंट के संचालक सतीश कुमार पुत्र हेमराज सिंह ने शिकायत दी कि गृह मंत्रालय की आईएएस अधिकारी कोमल तनेजा और उसके साथ तीन अन्य लोगों ने रेस्तरां के कागजात फर्जी बताकर उनसे दो लाख की रंगदारी मांगी. फिर कार्रवाई की धमकी देकर चारों ने करीब 25 हजार रुपये वसूली भी की है.

बाकी की रकम बाद में आकर लेने के लिए कहा था. उन्हें चारों के व्यवहार और कार्रवाई पर शक हुआ था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर फर्जी आईएएस अधिकारी और उसके साथियों की पहचान की. चारों को एक साथ ईडीएम मॉल के पास दबोच लिया. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.