Meerut Video: टोल मांगने पर सब-इंस्पेक्टर ने तान दी कर्मचारियों पर पिस्टल, उत्तरप्रदेश के मेरठ की घटना का वीडियो आया सामने
Credit - (Twitter -X)

Meerut Video : उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाएं रखनेवाले खुद ही आम लोगों को डराने लगे तो आम लोग कहां जाएंगे. उत्तरप्रदेश के मेरठ टोल नाके पर एक ऐसी घटना सामने आई है. टोल मांगने पर पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने सीधे कर्मचारी पर पिस्टल तान दी. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक़ सब इंस्पेक्टर का नाम शुभम गुप्ता बताया जा रहा है. वो मेरठ के थाना बहसूमा में तैनात है. गुरुवार को वो अपनी फॅमिली के साथ बहसूमा से मेरठ जा रहा था. इस दौरान एनएच -34 मेरठ-पौड़ी हाईवे पर टोल कर्मचारियों ने पुलिस अधिकारी की गाडी को रोका और टोल टैक्स मांगा. ये भी पढ़े :बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत मामला: प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलीं स्वाति मालीवाल, उठाई मांग- एक करोड़ का मुआवजा दे सरकार

देखें वीडियो :

इसपर पुलिस अधिकारी ने टोल टैक्स देने से मना कर दिया , इसके बाद कार का ग्लास खोलकर टोल कर्मी को पिस्टल दिखाई और उसे धमकाया. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की गई है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

ये वीडियो ट्विटर एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 205.8K लोगों ने देखा है. इसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा है ,' ये पक्का नयावाला है, दुसरे ने लिखा है ,' तमंचे पर डिस्को कराना चाहता था, तीसरे ने लिखा है,'कानून के रख वाले है इन पर क्या फर्क पड़ता अभी सस्पेंड हुए है एक महीने बाद फिर पावर में आ जाएंगे.