Winter 2020: उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तर भारत के कई राज्यों में 14 दिसंबर तक रहेगा घना कोहरा- IMD ने जारी किया अलर्ट
घना कोहरा (Photo Credits: IANS)

Winter 2020: उत्तर भारत (North India) में सर्द मौसम की शुरुआत के साथ कई क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को घना कोहरा (Dense Fog) छाया रहा. सुबह के समय तापमान में गिरावट के साथ कई क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति बनी रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (The India Meteorological Department) यानी आईएमडी (IMD) ने शुक्रवार को बताया कि 14 दिसंबर 2020 तक उत्तर भारत में धुंध और घने कोहरे के आसार हैं. ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन (All India Weather Bulletin) में बताया गया है कि 12-14 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में 11 दिसंबर को कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तराखंड में 13-14 दिसंबर को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

आईएमडी ने कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की वजह से 11-12 दिसंबर के दौरान उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान हरियाणा, चंड़ीगढ़ और पंजाब में भी समान अवधि के दौरान बारिश की संभावना है. यह भी पढ़ें: Mumbai Rains: मुंबई के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बूंदाबांदी, अरब सागर में मौसम प्रणाली के कारण अगले दो दिनों तक छाए रहेंगे बादल

आईएमडी ने कहा कि अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत में निचले और मध्य ट्रोपोस्फेरिक स्तरों पर उच्च नमी के कारण 11 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसमें कहा गया है कि 12 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर, जबकि 11-12 दिसंबर को उत्तराखंड और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.