नई दिल्ली. चंद्रयान 2 मिशन के तहत चांद पर भेजे गए विक्रम लैंडर का संपर्क इसरो के वैज्ञानिकों से लैंडिंग से पहले टूट गया है. इससे हर भारतीय थोड़ा मायूस जरूर है लेकिन इसरो के साथ खड़ा है. इसरो (ISRO) की मानें तो मिशन करीब 100 प्रतिशत तक सफल रहा क्योंकि ऑर्बिटर पहले ही अपनी सही जगह पहुंच गया है और ठीक काम कर रहा है. इसी पर अब इसरो प्रमुख के सिवन (ISRO Chief K Sivan) ने कहा है कि चंद्रयान 2 मिशन नाकाम नहीं है. इसरो चीफ ने कहा कि हम पहले से जारी अभियानों में व्यस्त हैं और चंद्रयान 2 के बाद गगनयान मिशन पर पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक काम जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण ने उनका हौसला बढ़ाया है.
के सिवन (ISRO Chief K Sivan) ने यह साफ कर दिया है कि गगनयान समेत इसरो के बाकी मिशन तय समय पर होंगे. इसरो प्रमुख के सिवन ने कहा कि एक बार विक्रम से हमारा लिंक टूटा तो फिर स्थापित नहीं हो सका. हालांकि उम्मीद की किरण अभी भी बची हुई है और अगले 14 दिनों तक हम विक्रम से संपर्क स्थापित करने की कोशिश पूरी करेंगे. यह भी पढ़े-लैंडर ‘विक्रम’ का जमीनी स्टेशन से संपर्क टूटा, प्रधानमंत्री ने कहा: जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं
ISRO Chief K Sivan: PM is a source of inspiration&support for us. His speech gave us motivation. In his speech,the special phrase that I noted was,"Science should not be looked for results,but for experiments&experiments will lead to results."(Courtesy: DD) #Chandrayaan2Landing pic.twitter.com/7HhMylrqnD
— ANI (@ANI) September 7, 2019
ज्ञात हो कि मिशन चंद्रयान 2 में आयी बाधा के बाद के इसरो प्रमुख सिवन भावुक हो गये जिससे उनकी आंखों में आंसू आ गये जिसपर पीएम मोदी (PM Modi) भी भावुक हो गए और उन्होंने के सिवन को गले लगाया और उनका हौसला बढ़ाया.
दूसरी तरफ चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने के कुछ घंटों बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने कहा कि इसरो (ISRO) के वैज्ञानिकों में काम करने की भावना प्रबल है.
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा कि चांद पर पहुंचने का सपना पूरा होगा और इसरो एवं उसमें काम करने वाले रूकेंगे, थकेंगे और बैठेंगे नहीं.'