आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए हमले के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े मामले की गहन जांच की मांग की है. NCW ने एक प्रेस नोट जारी करके कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि स्वाति मालीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री के निवास पर जाने के बाद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को वहां बुलाया गया था.
आयोग का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित सभी संबंधित व्यक्तियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच करना ज़रूरी है ताकि यह पता चल सके कि बिभव कुमार को किसके निर्देश पर बुलाया गया था. इसके अलावा, NCW ने स्वाति मालीवाल को धमकी देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
AAP MP Swati Maliwal assault case: It has come to the notice of the National Commission for Women (NCW) that during Maliwal’s visit to the residence of the Chief Minister of Delhi, Bibhav Kumar was called after the arrival of Swati Maliwal at the CM residence. In light of this,… pic.twitter.com/LPSTtBTz0h
— ANI (@ANI) May 27, 2024
आयोग का कहना है कि दोषियों पर भारतीय दंड संहिता, 1860 की संबंधित धाराओं के तहत मुक़दमा चलाया जाना चाहिए. आयोग ने तीन दिनों के अंदर इस मामले में उठाए गए कदमों की रिपोर्ट भी मांगी है. NCW का यह प्रेस नोट 13 मई, 2024 को जारी किए गए उनके पहले पत्र का अनुसरण है, जिसमें स्वाति मालीवाल पर हुए हमले के मामले की स्वतः संज्ञान लिया गया था.
स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. 18 मई को तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. शनिवार दोपहर को उन्हें हिरासत में लिया गया था. इसके बाद सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद शाम 4.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया था. तीस हजारी कोर्ट में उन्होंने अंतरिम जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.