
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन धूमधाम से हो रहा है. इस पावन मेले में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां भोपाल के एक बैंक अधिकारी ने अपनी पत्नी के अधिक धार्मिक होने से परेशान होकर उसे तलाक दे दिया.
बिना इजाजत महाकुंभ जाने पर पति ने दी तलाक की अर्जी
मिली जानकारी के अनुसार, बैंक अधिकारी की पत्नी सहेलियों के साथ महाकुंभ में स्नान करने चली गई थी, जबकि पति को इसकी जानकारी नहीं थी. पति का आरोप है कि पत्नी अक्सर बिना इजाजत धार्मिक यात्राओं पर निकल जाती है और पूछताछ करने पर विवाद करने लगती है. इस बार जब वह प्रयागराज महाकुंभ में गई, तो पति ने पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी.
पति की शिकायत: पत्नी नहीं जाती ब्यूटी पार्लर, धार्मिक गतिविधियों में लिप्त
बैंक अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी अब खुद को धार्मिक रीति-रिवाजों में पूरी तरह डुबो चुकी है. वह न ही ब्यूटी पार्लर जाती है, न ही आधुनिक कपड़े पहनती है. पति के अनुसार, पिछले महीने वृंदावन यात्रा से लौटने के बाद उसने सिंदूर और बिंदी की जगह चंदन का तिलक लगाना शुरू कर दिया. इसके अलावा, महाकुंभ से लौटने के बाद वह रुद्राक्ष की माला पहनने लगी. पति का कहना है कि उसकी पत्नी के इस बदलाव के कारण उसके दोस्त उसका मजाक उड़ाते हैं और वह कभी भी उसे अपने ऑफिस की पार्टियों में नहीं ले जा पाता.
नौकरी न मिलने पर पत्नी ने शुरू किए टोटके
एक अन्य घटना में, पति का आरोप है कि उसकी पत्नी पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, लेकिन नौकरी न मिलने के कारण वह पूजा-पाठ और टोटकों में लग गई. धीरे-धीरे उसने धार्मिक गुरुओं के बताए उपाय करने शुरू कर दिए और घंटों मंदिर में समय बिताने लगी. अब वह घर में धार्मिक वीडियो चलाती है, जिससे पूरा परिवार परेशान है.
पारिवारिक अदालत में पहुंचा मामला
फिलहाल, यह मामला पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है, जहां दोनों की काउंसलिंग की जा रही है. अदालत इस विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह मामला धार्मिक आस्था और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बनाने की चुनौती को दर्शाता है.