नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में 22 जुलाई को एक तलाक और गुजारा भत्ते (Alimony) के मामले की सुनवाई के दौरान एक दिलचस्प और चर्चित वाकया सामने आया. जब महिला याचिकाकर्ता ने अपने पति से मुंबई में एक फ्लैट और 12 करोड़ रुपये गुजारे के लिए मांगे, तब भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच में शामिल जस्टिस बी आर गवई (CJI BR Gavai) ने सीधा सवाल साधा, "आप भी तो आईटी प्रोफेशनल हैं, आपने MBA किया है... आप भी तो काम कर सकती हैं. फिर काम क्यों नहीं करतीं?"
लिव-इन रिलेशनशिप के बाद महिलाओं के लिए जीवनसाथी ढूंढना मुश्किल: इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी.
कल्पतरु का फ्लैट और 12 करोड़ रुपये: महिला की डिमांड
महिला ने कोर्ट से कहा कि उसे केवल मुंबई का फ्लैट चाहिए, जो कि एक नामी बिल्डर कल्पतरु की प्रॉपर्टी है, और साथ ही 12 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता. उसने यह भी दावा किया कि उसका पति काफी अमीर है और उसने विवाह रद्द कराने की अर्जी दी थी, यह कहते हुए कि महिला स्किजोफ्रेनिया से पीड़ित है.
"सब कुछ मांगा नहीं जा सकता": पति की वकील की प्रतिक्रिया
पति की ओर से पेश हुईं सीनियर एडवोकेट माधवी दीवान ने कोर्ट में कहा, "हर चीज इस तरह से नहीं मांगी जा सकती. महिला को भी काम करना चाहिए." उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि महिला पेशे से IT प्रोफेशनल हैं, MBA कर चुकी हैं और बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहरों में उनके लिए नौकरी के अवसर मौजूद हैं.
महिला की गुजारा भत्ते की बड़ी मांग पर छिड़ी बहस
A Battle for Alimony in the #SupremeCourt
Chief Justice B.R:
What is your demand (for alimony)?
Lady: Just the house in Mumbai, free of all costs. And ₹12 crore as maintenance.
CJI Gavai: But that house is in Kalpataru… one of the good builders. You’re an IT person. You’ve… pic.twitter.com/8t2Kkv7eWP
— Bar and Bench (@barandbench) July 22, 2025
CJI की टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियां
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी आर गवई ने जब महिला से पूछा, "आप भी काम क्यों नहीं करतीं?" तो यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोग इसे "वर्किंग वुमन बनाम हाउसवाइफ" की बहस से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं कुछ इसे न्यायपालिका का प्रगतिशील नजरिया मान रहे हैं.
जरूरी हेल्पलाइन नंबर
अगर आप किसी पारिवारिक विवाद, हिंसा या मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं, तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
महिलाओं के लिए: चाइल्डलाइन इंडिया – 1098, मिसिंग चाइल्ड एंड वीमेन – 1094, महिला हेल्पलाइन – 181, नेशनल कमीशन फॉर वूमेन हेल्पलाइन – 112, हिंसा के खिलाफ NCW हेल्पलाइन – 7827170170, पुलिस महिला एवं वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन – 1091/1291
पुरुषों के लिए: मिलाप – 9990588768, ऑल इंडिया मेन हेल्पलाइन – 9911666498, मेन वेलफेयर ट्रस्ट – 8882498498.













QuickLY