आंध्र प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. विशाखापत्तनम के पास अनकापल्ली जिले में एक डांस शो के दौरान एक प्रतिभागी ने जानबूझकर एक चिकन का सिर काटकर उसे मार डाला, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है.
पशुओं के कल्याण के लिए काम करने वाले संगठन PETA ने अपने Instagram पर इस मामले का वीडियो शेयर किया है. PETA ने खुद इस व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करने की शिकायत की थी.
डांसर और आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज!
PETA इंडिया ने अपने बयान में कहा, "सोशल मीडिया पर एक चिंताजनक वीडियो सामने आया. वीडियो में एक व्यक्ति एक डांस शो में चिकन का सिर काटकर बेहरमी से मार रहा है. PETA इंडिया ने अनकापल्ली जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर डांसर और आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की है."
कई धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला!
PETA ने अपने बयान में आगे कहा कि FIR भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दर्ज की गई है. इस घटना का वीडियो किसी ने बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
आरोपियों का मानसिक मूल्यांकन होना चाहिए!
PETA इंडिया ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों का मानसिक मूल्यांकन और परामर्श किया जाना चाहिए. क्योंकि पशुओं के साथ दुर्व्यवहार मानसिक विकार का संकेत है. यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि पशुओं के साथ दुर्व्यवहार कितना गलत है. पशु भी हमारे साथी हैं और उनके साथ मानवीय व्यवहार करना ज़रूरी है.