बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में रह से इंसाफ के लिए आवाज बुलंद की. जिसके बाद वो विवादों में घिर गई. इसी बीच कंगना रानौत और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) आमने सामने आ गए हैं. दोनों में खूब जुबानी जंग भी जारी है. इस पर संजय राउत (Sanjay Raut) और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने खुले तौर पर बयान देते हुए कह दिया था कि कंगना को मुंबई और महाराष्ट्र में नहीं आना चाहिए. इस पर कंगना ने मुंबई आने का चैंलेंज किया था. इसी दरम्यान कंगना रानौत पर हमले की भी आशंका जताई जाने लगी. जिसके मद्देनजर सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा (Y- Level Security) देने का निर्णय लिया है.
सुरक्षा के लिहाज से अब कंगना रानौत को Y श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. बता दें कि देश में खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा लिहाज से अलग-अलग प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाती है. इन्हें चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है. जिसमें जेड प्लस (Z+) (हाई लेवल) ; जेड (Z), वाई (Y) और एक्स (X) में बांटा गया है.हर श्रेणी की सुरक्षा में लगे जवान अलग-अलग होती है. इन्हीं में से एक अब Y श्रेणी कंगना रानौत को मिलेगी. जरा आप भी जान लें क्या होती Y श्रेणी की सुरक्षा और कितने जवान होते हैं इसमें तैनात. यह भी पढ़ें:- Kangana Ranaut to Get Y- Level Security: कंगना रनौत को दी जाएगी Y श्रेणी की सुरक्षा, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर गृहमंत्री अमित शाह को कहा-धन्यवाद.
Y श्रेणी की सुरक्षा वीआईपी सुरक्षा में चौथे स्थान पर आती है. इस वाई श्रेणी की सुरक्षा में वीवीआईपी रक्षा करने के लिए कुल 11 जवान तैनात होते हैं. जिसमें से एक या दो जवान कमांडो होते हैं. उसके अलावा दो जवान इसमें पीएसओ (PSO) के जवान होते हैं. उसके अलावा जो जवान बचते हैं वे सभी अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल होते हैं, जिसमें आईटीबीपी, एसएसबी फोर्स, सीआईएसएफ और असम राइफल्स के जवान शामिल होते हैं.