रेलवे ने 5457 चूहे मारने के लिए खर्च किए डेढ़ करोड़ रुपये, RTI में हुआ खुलासा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के किसी स्टेशन और ट्रैक पर धमाचौकड़ी मचाते चूहे अक्सर नजर आ जाते हैं. रेलवे इन चूहों (Rat) को लेकर काफी गंभीर है. क्योंकि कई बार तकनीकी नुकसान का कारण चूहों का कुतरन बन जाता है. इन चूहों से निजात पाने के लिए कार्य जारी है. इसी बीच यह भी जानकारी सामने आई है जिसमें पश्चिमी रेलवे (Western Railway) ने एक आरटीआई ( Right to Information) आवेदन के जवाब बताया की रेलवे ने तीन साल में चूहे (Rat) मारने के लिए ( पेस्ट कंट्रोल के छिड़काव) में डेढ़ करोड़ रूपये खर्च किए गए. जिसके हिसाब से प्रतिदिन रेलवे विभाग ने यार्ड और रेल कोच में पेस्ट कंट्रोल छिड़काव के लिए 14 हजार रूपये खर्च किए.

Close
Search

रेलवे ने 5457 चूहे मारने के लिए खर्च किए डेढ़ करोड़ रुपये, RTI में हुआ खुलासा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के किसी स्टेशन और ट्रैक पर धमाचौकड़ी मचाते चूहे अक्सर नजर आ जाते हैं. रेलवे इन चूहों (Rat) को लेकर काफी गंभीर है. क्योंकि कई बार तकनीकी नुकसान का कारण चूहों का कुतरन बन जाता है. इन चूहों से निजात पाने के लिए कार्य जारी है. इसी बीच यह भी जानकारी सामने आई है जिसमें पश्चिमी रेलवे (Western Railway) ने एक आरटीआई ( Right to Information) आवेदन के जवाब बताया की रेलवे ने तीन साल में चूहे (Rat) मारने के लिए ( पेस्ट कंट्रोल के छिड़काव) में डेढ़ करोड़ रूपये खर्च किए गए. जिसके हिसाब से प्रतिदिन रेलवे विभाग ने यार्ड और रेल कोच में पेस्ट कंट्रोल छिड़काव के लिए 14 हजार रूपये खर्च किए.

देश Team Latestly|
रेलवे ने 5457 चूहे मारने के लिए खर्च किए डेढ़ करोड़ रुपये, RTI में हुआ खुलासा
आरटीआई में हुआ खुलासा ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons )

नई दिल्ली:- भारतीय रेलवे (Indian Railway) के किसी स्टेशन और ट्रैक पर धमाचौकड़ी मचाते चूहे अक्सर नजर आ जाते हैं. रेलवे इन चूहों (Rat) को लेकर काफी गंभीर है. क्योंकि कई बार तकनीकी नुकसान का कारण चूहों का कुतरन बन जाता है. इन चूहों से निजात पाने के लिए कार्य जारी है. इसी बीच यह भी जानकारी सामने आई है जिसमें पश्चिमी रेलवे (Western Railway) ने एक आरटीआई ( Right to Information) आवेदन के जवाब बताया की रेलवे ने तीन साल में चूहे (Rat) मारने के लिए ( पेस्ट कंट्रोल के छिड़काव) में  1,52,41,689 करोड़ रूपये खर्च किए गए. जिसके हिसाब से प्रतिदिन रेलवे विभाग ने यार्ड और रेल कोच में पेस्ट कंट्रोल छिड़काव के लिए 14 हजार रूपये खर्च किए.

वहीं इतना खर्च करने के बाद रोज 5 चूहे मारे गए. वहीं इस पूरे मामले पर रेलवे विभाग ने कहा कि इतना खर्च करने का उद्देश्य महज चूहा मारना नहीं था बल्कि यह खर्च रेलवे को नुकसान से बचाने के लिए हो रहा है. इसका परिणाम अब यह है कि कीटों और चूहों की इस नियंत्रण प्रक्रिया की वजह से उसे अभी तक काफी अच्छे परिणाम मिल रहे है. बता दें कि रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की कई बार ऐसी शिकायतें आई हैं कि चूहों ने उनके महंगे सामान को कुतर दिया. या फिर रेलवे सीट को कुतरने की खबरें भी आती थी. रेलवे के मुताबिक अब इस तरह की खबरे अब कम सामने आती हैं. जनता को बेहतर सहुलियत मिले इसके लिए रेलवे विभाग लगातार प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें:- 7th Pay Commission: रेलवे ने इन अफसरों का दिया तगड़ा प्रमोशन, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी.

गौरतलब हो कि अप्रैल महीने में बांद्रा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक फूड स्टॉल के अंदर घूमते हुए चूहे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी हरकत में आ गए थे और वेस्टर्न रेलवे ने स्टॉल के मालिक पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया था. जिसके बाद आम जनता ने रखरखाव और साफसफाई को लेकर रेलवे की आलोचना की थी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change