पश्चिम बंगाल: PUBG गेम खेल नहीं पाने से परेशान होकर 21 वर्षीय ITI के छात्र ने की खुदकुशी, परिवार में फैला मातम
पबजी गेम (Photo Credtis Twitter)

कोलकाता: भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच मोदी सरकार (Modi Govt) 118 ऐप्स  के साथ ही चीनी पबजी (PUBG) गेम  पर बैन लगा दिया. जिसके बाद से  पबजी गेम समेत ये गेम भारत में बैन हो गया. देश में इस गेम को बैन लगने  के बाद इस गेम को खेलने वाले लोग परेशान हैं. पबजी को लेकर खबर पश्चिम बंगाल से खबर है,  यहां नदिया जिले में रहने वाले आईटीआई के एक छात्र ने पबजी गेम नही खले पाने से निराश होकर खुदकुशी कर लिया. दरअसल देश में पबजी गेम बैन होने के बाद भी वह उसे डाउनलोड करने की कोशिश कर रहा था. ताकि वह गेम को खेल सके. लेकिन गेम डाउनलोड नही हो सका.  कहा जा रहा है कि जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया.

जिस छात्र ने खुदकुशी किया है. उसका नाम प्रीतम हलदर (Pritam Halder) है. शुक्रवार को उसका शव चकदाह थाना-क्षेत्र के पुरबा लालपुर में स्थित उसके घर में फांसी पर लटका हुआ पाया गया. उसकी  छात्र की मां रत्ना के अनुसार शुक्रवार को सुबह का नास्ता करने के बाद वह घर के अंदर गया. जिसके बाद उसने उसे लंच के लिए आवाज दिया. लेकिन कई बार दरवाजे के बाहर से आवाज देने के बाद जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़वाया. पाया कि प्रीतम घर के पंखे से लटका हुआ है. छात्र के खुदकुशी करने के बाद से ही परिवार में मातम फैला है. यह भी पढ़े: PUBG Ban in India: भारत सरकार के पबजी बैन का मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया स्वागत, कहा-बच्चों के मानसिक स्वास्थ पर पड़ रहा था बुरा प्रभाव

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचने के बाद छात्र के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की आगे जांच के लिए अप्राकृतिक मौत  का मामला दर्ज किया है. वहीं छात्र के खुदकुशी को लेकर पुलिस का भी कहना है कि परिवार से बात करने के बाद उन्हें लगता है कि प्रीतम ने मोबाइल गेम नहीं खेल पाने की वजह से अपनी जान दी है.