कोलकाता, 12 जनवरी : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी बर्दवान जिले के केतुग्राम में गुरुवार सुबह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय दुलाल शेख के रूप में हुई है. पुलिस टीएमसी नेता की हत्या की जांच कर रही है. जिले के टीएमसी नेताओं ने दावा किया कि हत्या कुछ पारिवारिक समस्या का नतीजा है. हालांकि, स्थानीय भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि हत्या क्षेत्र में अवैध रेत खनन को लेकर सत्तारूढ़ दल में आपसी कलह का नतीजा है. पता चला है कि मृतक रेत सहित निर्माण सामग्री का कारोबारी था.
रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को दुलाल शेख सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाय पी रहे थे, तभी बाइक पर आए कुछ नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. तृणमूल पंचायत सदस्य साले हसन ने दावा किया कि पूरी हत्या पारिवारिक कलह का नतीजा है. उसके सहयोगी मिथुन मिया ने दावा किया कि कथित तौर पर हत्यारे बाहर से आए थे. उन्होंने कहा, यह सच है कि मृतक तृणमूल कांग्रेस के एक्टिव नेता थे. लेकिन हमारी पार्टी का इस दुखद घटना से कोई संबंध नहीं है. यह भी पढ़ें : Joshimath Subsidence: पहली बार जोशीमठ की सैटेलाइट Photos आई सामने, तस्वीरों में देखें धंस रहा है कौन सा इलाका
हालांकि, स्थानीय भाजपा नेता कृष्णा घोष ने दावा किया कि अवैध रेत खनन में हिस्सेदारी को लेकर क्षेत्र में स्थानीय तृणमूल नेताओं के साथ काफी समय से अंदरूनी कलह चल रही थी. उन्होंने कहा, दुलाल शेख की हत्या उसी आपसी कलह का नतीजा है.