कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुरबा बर्धमान जिले से बड़ी खबर आ रही है. जहां आज (4 जनवरी) देर शाम बर्धमान रेलवे स्टेशन (Bardhaman Railway Station) की इमारत का एक हिस्सा ढह गया. इसके मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिल सकती है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शनिवार की रात लगभग 8:10 बजे बर्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया. जिससे कई घायल हो गए. सभी को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. फिलहाल रेलवें के आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे है. पुलिस और दमकल विभाग राहतकार्य में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, तब स्टेशन परिसर में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. 1 जनवरी से 139 पर होगा रेल यात्रियों की हर समस्या का समाधान, पूछताछ-इमरजेंसी और शिकायत के लिए याद रखना पड़ेगा केवल एक नंबर
#Breaking: A portion of Burdwan railway station collapsed around 8:19pm today, injuring several. Police, GRP, RPF, DMG and two fire tenders at the spot. Collapse occurred amidst repair works were on @dna @ZeeNewsCrime @ZeeNews pic.twitter.com/LFF1lc9Fmn
— Pooja Mehta (@pooja_news) January 4, 2020
घटना का एक वीडियो (ऊपर दिया हुआ) सोशल मीडिया पर मौजूद है, हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इमारत के मलबे में अभी भी लोगों के फंसे होने की संभावना है. हादसे के वक्त स्टेशन की इमारत का मरम्मत का काम भी चल रहा था. घटना के बाद से यात्रियों में दहशत का माहौल है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर महीनें में भी बर्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना हुई थी. जिसमें कम से कम 11 यात्री घायल हो गए थे. यह भगदड़ एक ओवरब्रिज पर हुई थी. ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में हुई इस घटना में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. वहीं आज की घटना के बाद से लोगों में रोष हैं कि आए दिन रेलवे लोगों की सुरक्षा को लेकर बड़े -बड़े दावे करती हैं. लेकिन होता कुछ नहीं हैं.