कोलकाता:- पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) में सुबह 11 बजे एक प्लास्टिक की फैक्ट्री (Plastic Factory) में जोरदार धमाका के बाद भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में विस्फोट की वजह से 6 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैक्ट्री में हुआ धमाका इतना तेज था कि उससे आसपास में हड़कंप मच गया. जिस प्लास्टिक की फैक्ट्री में यह धमाका हुआ वो मालदा के सुजापुर (Sujapur) इलाके में ये फैक्ट्री स्थित है. फिलहाल अभी तक धमाका किस कारण से हुआ है उसका खुलासा नहीं हुआ है.
बात दें कि हादसे के बाद प्लास्टिक की फैक्ट्री कई लोग फंस गए थे. जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया. इस दौरान 6 लोगों की मौत हो चुकी थी. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि हादसे के दौरान कितने लोग प्लास्टिक की फैक्ट्री में मौजूद थे. Dilip Ghosh Attacks on Mamata Government: ममता सरकार पर दिलीप घोष का हमला, बोले- आंतकवादियों का केंद्र बन गया है पश्चिम बंगाल.
ANI का ट्वीट:-
Ex-gratia of Rs 2 lakhs for the families of the deceased and Rs 50,000 for those injured. Urban Development Minister on his way to the spot: West Bengal Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay https://t.co/Lz6c6s62hy
— ANI (@ANI) November 19, 2020
अपडेट ट्वीट:-
#UPDATE | West Bengal: Death toll reaches six in plastic factory explosion in Malda, says SP Alok Rajorai https://t.co/Lz6c6s62hy
— ANI (@ANI) November 19, 2020
हादसे के कारणों की तलाश में जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, इस हादसे के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा मौके पर शहरी विकास मंत्री खुद पहुंच रहे हैं को पूरा जायजा लेंगे.