Dilip Ghosh Attacks on Mamata Government: ममता सरकार पर दिलीप घोष का हमला, बोले- आंतकवादियों का केंद्र बन गया है पश्चिम बंगाल
दिलीप घोष (Photo Credits: ANI)

Dilip Ghosh Attacks on Mamata Government: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के BJP अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने एक विवादित बयान दिया है. दिलीप घोष ने एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार पर हमला करते हुए पश्चिम बंगाल को आंतकियों का गढ़ करार दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप घोष ने अपने बयान में कहा कि कूचबेहर में अल-कायदा के सदस्यों की पहचान हाल ही में हुई है, उनका नेटवर्क पश्चिम बंगाल में बढ़ा है. राज्य आतंकवादियों का केंद्र बन गया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की तुलना कश्मीर से करते हुए कहा कि यहां कि हालत कश्मीर से भी बदतर है.

बता दें कि इससे पहले अपने काफिले पर पथराव को लेकर शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के बिमल गुरुंग धड़े के सदस्यों ने उन पर हमले की साजिश रची थी. उन्होंने कहा था कि यह सब पूर्व नियोजित (काफिले पर हमला) था. तृणमूल नेतृत्व को इसकी जानकारी थी और पुलिस ने इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. यह भी पढ़ें: Congress on Dilip Ghosh: बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष के बयान पर कांग्रेस आक्रामक, कहा-भाजपा अध्यक्ष का बयान उनकी दंगई मानसिकता को बयां करता है

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया टिप्पणी 'मौत के खेल से मत नहीं मिल सकता’ का जिक्र करते हुए दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा था कि माननीय प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी के एक दिन बाद पूर्व मेदिनीपुर में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई और मेरे काफिले पर हमला किया गया. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को अलीपुरद्वार जिले के जयगांव इलाके में घोष के काफिले पर पथराव किया गया था और काले झंडे दिखाए गए थे.