नई दिल्ली, 9 नवंबर. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (BJP Chief Dilip Ghosh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल सूबे के मिदनापुर के हल्दिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा ममता बनर्जी की पार्टी को धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर ममता दीदी के लोग नहीं सुधरे तो उन्हें श्मसान भेज दिया जाएगा. उनके इस बयान पर अब सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष का बयान उनकी दंगई मानसिकता को बयां करता है.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिलीप घोष की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि भाजपा मतलब गुंडा पार्टी, इस बात को भाजपा सरकार ने हर बार अपने कार्यों से सिद्ध किया है. बंगाल भाजपा अध्यक्ष का बयान उनकी दंगई मानसिकता को बयां करता है. इस तरह की गुंडा गर्दी से देश को बचाने का समय आ गया है. यह भी पढ़ें-बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष का विवादित बयान, बोले- 6 महीने में सुधर जाएं ममता दीदी के लोग, नहीं तो भेज देंगे श्मशान
ANI का ट्वीट-
भाजपा मतलब गुंडा पार्टी, इस बात को भाजपा सरकार ने हर बार अपने कार्यों से सिद्ध किया है। बंगाल भाजपा अध्यक्ष का बयान उनकी दंगई मानसिकता को बयां करता है। इस तरह की गुंडा गर्दी से देश को बचाने का समय आ गया है। pic.twitter.com/5QWdPBpbey
— Congress (@INCIndia) November 9, 2020
गौर हो कि बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के समर्थकों को धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि मैं ममता दीदी के लोगों से कहना चाहता हूं कि वह 6 महीने में सुधर जाएं, वरना उन्हें हाथ-पैर, पसलियां और सिर फोड़ दिया जाएगा. बावजूद अगर उनकी शरारत बढती है तो उन्हें श्मसान भेज दिया जाएगा.