COVID-19: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से 69 वर्षीय डॉक्टर सीसिरकुमार मंडल की मौत, राजकीय सम्मान की उठी मांग
कोरोना संक्रमित (Photo Credits: IANS)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रिमत मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ते-लड़ते डॉक्टर भी इस जानलेवा बिमारी की चपेट में आ रहे हैं. ताजा मामला पश्चिम बंगाल (West Bengal) का है. यहां 69 वर्षीय डॉक्टर सीसिरकुमार मंडल (Dr. Sisirkumar Mandal) की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई. इस बीच पश्चिम बंगाल आर्थोपेडिक एसोसिएशन (West Bengal Orthopaedic Association) ने उनके लिए राजकीय सम्मान की मांग की है. कोलकाता में सोमवार रात को एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 69 वर्षीय एक डॉक्टर की मौत हो गई. अस्पताल के अनुसार वह हड्डियों के मशहूर डॉक्टर थे और उन्हें 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को एक सूची जारी कर कहा था कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर कोलकाता समेत चार जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है. कोलकाता के अलावा हावड़ा, उत्तर 24 परगना और ईस्ट मेदिनिपुर को रेड जोन घोषित किया गया है. रेड जोन वे इलाके हैं जहां कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा है. इन इलाकों में लॉकडाउन पूरी तरह प्रभावी होगा. यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार, 934 की मौत.

पश्चिम बंगाल आर्थोपेडिक एसोसिएशन ने की राजकीय सम्मान की मांग-

वहीं शहर के 287 इलाकों की पहचान निरुद्ध क्षेत्र के तौर पर की गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी सूची के मुताबिक 11 जिलों की पहचान ऑरेंज जोन जबकि आठ की ग्रीन जोन के तौर पर की गई है. ऑरेंज जोन में रखे गए जिलों में दक्षिण 24 परगना, हुगली, वेस्ट मेदिनिपुर, ईस्ट वर्द्धमान , कलिमपोंग, नदिया, जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग, मुर्शिदाबाद और मालदा है. वहीं ग्रीन जोन में रखे गए आठ जिलो में अलीपुरद्वार, कूच बिहार, उत्तर दिनाजपुर, दखिन दिनाजपुर, बीरभूम, बांकुरा, पुरुलिया और झारग्राम हैं.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,435 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि कुल 6868 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. देश में अभी 21, 632 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है.