पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में CAA को लेकर झड़प, 2 की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर हुई झड़प के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति को चोट आई है. पुलिस ने कहा कि इस घटना में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हालांकि, अनाधिकारिक सूत्र घायलों की संख्या तीन बता रहे हैं।यह हिंसा जलंगी में सीएए को लेकर दो समूहों के बीच हुई बहस के बाद हुई. जलंगी, कोलकाता से 200 किमी दूर है. मृतकों व घायलों को गोली लगी है.

सूत्रों ने कहा कि सीएए व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध को लेकर सुबह 9.30 बजे से साहेबनगर इलाके में सड़क जाम किया गया था।एक अन्य समूह के इलाके में पहुंचने पर झड़प शुरू हुई. झड़प के दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं और कई वाहनों में तोड़-फोड़ की गई व आग लगा दी गई. यह भी पढ़े: CAA: पश्चिम बंगाल विधानसभा में सीएए विरोधी प्रस्ताव पारित करने के बाद ममता बनर्जी ने बोला हमला, कही ये बड़ी बात

लोकल रेजिडेंट फोरम ने सड़क जाम का आयोजन किया.उन्होंने तृणमूल कांग्रेस व इसके नेता तहिरूद्दीन शेख पर हमला करने का आरोप लगाया।लेकिन तृणमूल ने आरोप से इनकार किया और हिंसा के लिए माकपा व कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.