Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए जारी किया हीटवेव अलर्ट; इन राज्यों में भी झेलने पड़ेंगे लू के थपेड़े
प्रतीकात्मक तस्वीर| Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर और मध्य भारत में भीषण गर्मी से हाल बेहाल हैं. देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. तेज धूप और लू से हर कोई परेशान है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक झुलसाने वाली इस गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 मई तक दिल्ली और छह अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ताजा हीटवेव अलर्ट जारी किया है. Heat Stroke: लू के थपेड़ों से बचें! अपनाएं ये अचूक घरेलू उपाय! जानें कैसे लगती है लू और क्या हैं इसके लक्षण?

दिल्ली में अभी और झुलसाएगी गर्मी

आईएमडी ने दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें दिल्ली में एक फिर से लू की चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि बुधवार तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. IMD ने कहा कि राजधानी में 11 मई से फिर से लू चलने की आशंका है.

मौसम विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि लू का दौर 15 मई तक जारी रह सकता है क्योंकि अगले एक सप्ताह तक उत्तर पश्चिम भारत में मौसम की स्थिति में बदलाव की संभावना नहीं है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 28 डिग्री सेल्सियस और 44 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली में तापमान सप्ताहांत में बढ़ना शुरू हो गया था और रविवार को कुछ स्थानों पर 42 डिग्री के निशान तक पहुंच गया था. अप्रैल के अंत में भीषण गर्मी की स्थिति से दिल्ली के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 और 47 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया था.

इन राज्यों में भी लू और गर्मी का सितम

राजस्थान, विदर्भ (महाराष्ट्र में), मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और पंजाब में मंगलवार से लू चलने की संभावना है. आईएमडी ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा है कि 10 से 13 मई के बीच पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव से गंभीर हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में हीटवेव की स्थिति होगी.

गुजरात के अलग-अलग इलाकों में 10 मई को लू की स्थिति का अनुमान है. महाराष्ट्र के विदर्भ और मध्य प्रदेश में 10 से 13 मई तक लू चलने की संभावना है. दक्षिण हरियाणा और दक्षिण पंजाब में 10 से 13 मई के बीच लू जारी रहेगी.