Delhi Illegal Immigration Nexus Busted: दिल्ली पुलिस ने अवैध अप्रवासन के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें फर्जी दस्तावेज बनाने वाले, आधार ऑपरेटर और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं. दक्षिण जिला के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि यह गिरोह बांग्लादेशी नागरिकों के लिए फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेज तैयार करता था. पुलिस के अनुसार, ये लोग बांग्लादेशी नागरिकों को जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए भारतीय सीमा में दाखिल कराते थे.
इसके बाद, इनकी पहचान छिपाने के लिए फर्जी वेबसाइट के जरिए आधार और वोटर आईडी कार्ड जैसे दस्तावेज तैयार किए जाते थे.
ये भी पढें: Delhi: दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ सत्यापन अभियान के तहत 175 लोगों की पहचान की
1 हजार से अधिक अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी चिन्हित
दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को दो महीने का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस अभियान का उद्देश्य राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक दिल्ली में 1000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी चिन्हित किए जा चुके हैं.
कुछ हफ्तों तक जारी रहेगा अभियान
इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने घर-घर जाकर सत्यापन किया, दस्तावेजों की जांच की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. इसके लिए स्थानीय पुलिस और फॉरेन सेल की विशेष टीमों को तैनात किया गया. अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान अगले कुछ हफ्तों तक जारी रहेगा और ऐसे सभी गिरोहों को पूरी तरह खत्म किया जाएगा.