Paatal Lok NeW Season on Prime: प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज 'पाताल लोक' के नए सीजन का पोस्टर जारी, जनवरी 17 से होगा प्रीमियर (View Poster)
Paatal Lok - Prime Video (Photo Credits: Instagram)

Paatal Lok NeW Season on Prime: प्राइम वीडियो की बहुचर्चित और सुपरहिट वेब सीरीज 'पाताल लोक' एक बार फिर नए सीजन के साथ वापसी कर रही है. सीरीज का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें इसके प्रीमियर की तारीख 17 जनवरी बताई गई है. इस पोस्टर में सीरीज के मुख्य किरदार हाथी राम चौधरी को दर्शाया गया है, जिनका आधा चेहरा एक खोपड़ी के साथ दिखाया गया है. पोस्टर में आग का बैकग्राउंड और इसके साथ लिखा "गेट्स ओपन दिस न्यू ईयर" इसे और रहस्यमयी बना रहा है.

'पाताल लोक' के पहले सीजन को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. सीरीज की कहानी, थ्रिल और डार्क टोन ने इसे सबसे चर्चित वेब सीरीज में शामिल कर दिया था. फैंस इस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

पाताल लोक का नया सीजन नए साल पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

प्राइम वीडियो ने पोस्टर के साथ लिखा, "गेट्स ओपन दिस न्यू ईयर." इस बयान से साफ है कि यह नया सीजन पहले सीजन से भी ज्यादा रोमांचक और थ्रिलर होगा. अगर आप भी 'पाताल लोक' के फैन हैं, तो 17 जनवरी की तारीख को जरूर याद रखें और प्राइम वीडियो पर इस नए सीजन का आनंद लें.