India Women vs West Indies Women Head To Head: वनडे में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच किसका है दबदबा, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
भारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला (Photo: @ESPNcricinfo)

India Women's National Cricket Team vs West Indies Women's Cricket Team ODI Head To Head: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला 24 दिसंबर मंगलवार को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वडोदरा (Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में खेला जाएगा. पहले वनडे में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 211 रनों से धूल चटाई. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 26.2 ओवर में 103 रनों पर सिमट गई. अब सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की नजरें सीरीज पर कब्जा ज़माने पर होगी. दूसरी ओर, मेहमान टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी. यह भी पढें: IND-W vs WI-W 2024, Vadodara Weather & Pitch Report: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे वनडे पर बारिश का साया? यहां जानें वड़ोदरा का मौसम और कोटाम्बी स्टेडियम की पिच का हाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-25 का हिस्सा है. भारतीय महिला टीम वर्तमान में आईसीसी महिला वनडे टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज महिला टीम छठे स्थान पर है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) कर रही हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला टीम वनडे में 27 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने 26 में से 22 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि वेस्टइंडीज को सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना पता चलता है टीम इंडिया ज्यादा मजबूत है. इसके अलावा भारतीय टीम को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.

भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला आमने-सामने का रिकॉर्ड:

खेली गए मैच: 27

भारत: 22

वेस्टइंडीज: 5

दोनों टीमों की स्क्वाड

टीम इंडिया: स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, मिन्नू मणि, तेजल हसब्निस, प्रतिका रावल, हरलीन देओल

वेस्टइंडीज महिला: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, चिनेले हेनरी, नेरिसा क्राफ्टन, आलिया अल्लेने, शबिका गजनबी, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, राशदा विलियम्स, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, शमिलिया कॉनेल