
Indian Women's Under 19 National Cricket Team vs West Indies Women's Under National Cricket Team Scorecard: आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 8वां मैच भारतीय महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत महिला अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी वेस्टइंडीज महिला टीम बुरी तरह फ्लॉप हो गई. भारत ने वेस्टइंडीज को 13.2 ओवर में 44 रन समेत दिया. वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सकी.
वेस्टइंडीज की ओर से केनिका कसार ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाई, जबकि असबी कैलेंडर ने 12 रन का योगदान दिया. इसके अलावा पांच बल्लेबाज बिना. खाता खोले ही आउट हो गई. कप्तान समारा रामनाथ ने 3 रन बनाई. वहीं भारत की ओर से परुणिका सिसोदिया ने सबसे ज्यादा 2.2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाई. जोशीता वी जे और आयुषी शुक्ला को 2-2 विकेट मिला.
वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 45 रन टारगेट
Innings Break!
A terrific bowling performance 🙌
Over to our batters 💪
Updates ▶️ https://t.co/EHIxnF1mFp#TeamIndia | #INDvWI | #U19WorldCup pic.twitter.com/rBT8CyGGJe
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 19, 2025
फिलहाल टीम के पास टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करने के लिए 20 ओवर में 45 रनों की जरुरत हैं. वेस्टइंडीज के पास इस मुकाबले भारत के सामने काफी चुनौती रखने के अलावा कोई और दूसरा रास्ता नहीं हैं.