India Wins ICC Women's U19 T20 World Cup 2025 Trophy: भारतीय महिला अंडर19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार दूसरी बार बनी विश्व चैंपियन, यहां देखें SAWU19 बनाम INDWU19 मैच का स्कोरकार्ड
भारतीय महिला अंडर-19 टीम(Photo Credit: X/@BCCI)

India Women's U19 National Cricket Team vs South Africa Women's  U19 National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय अंडर-19 महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला 02 फ़रवरी(शनिवार) को क्वालालंपुर( Kuala Lumpur) के बयूमास ओवल(Bayuemas Oval) में खेला गया. भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पूरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया. इस जीत के साथ भारत ने एक बार फिर से साबित किया कि इस प्रारूप में उनकी युवा प्रतिभा विश्वस्तरीय है. यह भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका महिला अंडर-19 टीम को सस्ते में समेटा, विश्व चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को चाहिए मात्र 83 रन, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही दबाव बना दिया. दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 82 रनों पर सिमट गई. जेम्मा बोथा 16, मीके वान फोर्स्ट 23 और फे काउलिंग 15 रन बनाकर कुछ संघर्ष करती दिखीं, लेकिन अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. भारतीय गेंदबाजी में गोंगाडी तृषा सबसे प्रभावशाली रहीं, जिन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए. परुणिका सिसोदिया और आयुषी शुक्ला ने भी दो-दो विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. गोंगाडी तृषा ने 33 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की पारी खेली, जबकि सानिका चालके ने 22 गेंदों में 26 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमलिनी आठ रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन तब तक भारत जीत के काफी करीब पहुंच चुका था. भारत ने 11.2 ओवर में ही 84 रन बनाकर आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और खिताब पर कब्जा जमा लिया. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा, और फाइनल में भी उन्होंने अपनी श्रेष्ठता साबित की.