उत्तर भारत में ठंड का जोर बढ़ने लगा है. दिसंबर मध्य में पहाड़ी इलाकों को बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं से पारा गिर रहा है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. वहीं कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में बना हुआ है. वहीं, अगले कुछ दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आने वाले दिनों में भंयकर कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके चलते 13 से 15 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी समेत उत्तर भारत के हिस्सों में आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ेगी.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह सर्द रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने जबकि अधिकतम तापमान के 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
प्रदूषण की बात करें तो राजधानी दिल्ली में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 349 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.