नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने कहा कि बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 27 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश के जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में बिजली और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत और पश्चिमी तट पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान उत्तर भारत में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी. विभाग ने नॉर्थ ईस्ट, मध्य भारत और पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में अगले 4 से 5 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा, अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की संभावना है. IMD ने 26 और 28 अगस्त को माहे में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
वहीं राजधानी दिल्ली में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. राजधानी में अगले 24 घंटे में पारा और चढ़ने का अनुमान है और दो दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शुक्रवार से रविवार तक बारिश की संभावना बनी हुई है. इससे तापमान में कमी आएगी.
मौसम विभाग ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. IMD ने कहा कि बुधवार को असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है.