महाराष्ट्र सुरक्षा बल की महिला अधिकारी ने रियल लाइफ में एक हीरो वाला काम किया है. इस महिला की त्वरित कार्रवाई ने एक व्यक्ति की जान बचा ली है. महिला आधिकारी की बहादुरी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी इस कार्य की बड़ाई कर रहे हैं. एएनआई द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लैटफॉर्म पर एक शख्स खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार करता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स अचानक टहलते टहलते रेलवे ट्रैक पर गिर जाता है. प्लेटफ़ॉर्म पर एक और शख्स खड़ा होता है, लेकिन वो कुछ नहीं करता है, दूर खड़ी महिला सुरक्षा बल अधिकारी दौड़कर आती है और तुरंत ट्रैक के नीचे कूदकर शख्स की जान बचा लेती है.
शख्स के ट्रैक पर गिरने के दौरान ही ट्रेन आ जाती है लेकिन महिला सुरक्षा बल अधिकारी ने बिना डरे समय रहते ही शख्स को ट्रैक से ऊपर खिंच लिया. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सुरक्षा बल कर्मचारी की वाहवाही कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ठाणे: शख्स कर रहा था रेलवे ट्रैक पार, आरपीएफ जवान ने बचाने के लिए जोखिम में डाली अपनी जान, देखें वीडियो
देखें वीडियो:
Watch: Female officer saves passenger from being crushed under train https://t.co/4zQcer7sNn#mumbai #Maharashtra #IndianRailways #Train
— ANI Multimedia (@ANI_multimedia) December 27, 2020
बता दें कि रेलवे पुलिस बल द्वारा लोगों की जान बचाने के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. जहां ड्यूटी पर तैनात कर्मी अपनी डयूटी निपुणता से निभाते हैं और लोगों की जान बचाते हैं. कुछ दिन पहले ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां एक आरपीएफ कर्मचारी ने चलती ट्रेन पकड़ने के दौरान एक शख्स को ट्रैक्स के बीच गिरने से बचा लिया.