UP पुलिस का अनोखा कारनामा: गाड़ियों की चेकिंग के दौरान लोगों पर तान दी पिस्टल और राइफल, पूछने पर दिया ये तर्क
बंदूक की नोक पर गाड़ियों की तलाशी लेती यूपी पुलिस (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पुलिस (Police) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस ठांय-ठांय के बाद अब बंदूक की नोंक पर वाहनों की चेकिंग करने के कारण चर्चा का विषय बन गई है. दिन दहाड़े आम लोगों पर बंदूक तानकर हुए इस कारनामे को लेकर पुलिस अपना तर्क दें रही है. हालांकि इस वाकिये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

मिली जानकरी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस का यह अनोखा अंदाज बदायूं (Badaun) में देखने मिला है. न्यूज़ एजेंसी एनएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर वजीरगंज (Wazirganj) थाना के पुलिसकर्मी वाहनों को चेकिंग के लिए रुकवाते है. इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी गाड़ी और चालत दोनों की तलाशी लेते है. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी पिस्टल और राइफल तानकर खड़े होते है.

वीडियो में आवाज भी सुनाई दें रही जिसमें कहा जा रहा है कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया तो गोली लग जाएगी. गौरतलब है कि यह वीडियो खुद पुलिसवाले भी रिकॉर्ड करते दिख रहे है.

यह भी पढ़े- उत्तर प्रदेश में दरोगा साहब ने मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाशों को ललकारा, देखें वीडियो 

उधर, जब इस वीडियो को लेकर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा पहले ऐसी घटनाएं हो चुकी है जब अपराधी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर गोलीबारी कर देते है. इस तरह की घटनाओं के कारण पुलिसकर्मी हताहत भी होते है. इसीलिए यह एक सामरिक तकनीक के तौर पर उपयोग किया गया.