देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता से अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन करें. जहां अधिकांश लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा तेलंगाना (Telangana) में देखा गया. जहां लॉकडाउन के नियमों को वही तोड़ते नजर आ रहे हैं, जिन्हें जनता की देखरेख और उनके प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी मिली है. एएनआई की खबर के मुताबिक लॉकडाउन के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए इस महीने की शुरुआत में नारायणखेड़ के टीआरएस विधायक ने एम भूपाल रेड्डी ने अपना जन्मदिन मनाया था.
विधायक एम भूपाल रेड्डी के जन्मदिन के मौके पर बड़ी संख्या में वहां पर भीड़ जमा हुई थी. एएनआई द्वारा जारी की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सैकड़ो की संख्या में वहां पर लोग जमा हुए थे. वहीं अब यह मामाल सियासी रंग ले चुका है. विपक्ष ने तेलंगाना की सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर तेलंगाना हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
ANI का ट्वीट:-
Telangana: A large crowd was seen gathered at the birthday celebration of TRS MLA from Narayankhed, M Bhupal Reddy earlier this month, in violation of lockdown norms. Telangana High Court has now issued notice to him for organising the celebrations in violation of lockdown orders pic.twitter.com/yznTGYlJ7F
— ANI (@ANI) May 22, 2020
गौरतलब हो कि देश के अन्य राज्यों की भांति तेलंगाना भी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. ताजा आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 786 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14,753 हो गई है. अगर ऐसे में नियमों का पालन सही तरीके से नहीं किया गया तो आगामी समय राज्य के लिए और भी मुश्किलों से भरा हो सकता है.