महाराष्ट्र: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और अन्य नेता महर्षि व्यास सभागार (Vyas Sabhagruh) में वार्षिक दशहरा समारोह में भाग लेंगे. नागपुर में आरएसएस का मुख्यालय COVID19 महामारी के कारण सभागार के अंदर केवल 50 स्वयंसेवकों को अनुमति दी गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख विजयदशमी संबोधन को इस साल ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा और कोरोनोवायरस खतरे के मद्देनजर केवल 50 स्वयंसेवक मुख्य समारोह में भाग ले रहे हैं. कोरोना से पूर्व आरएसएस प्रमुख संघ के `स्वयंसेवकों को दशहरे पर हर साल रेशिमबाग मैदान से संबोधित करते थे. लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर यह आयोजन वर्चुअल कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: Vijayadashami 2020: कोरोना संकट के बीच देश में आज दशहरे की धूम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और राहुल गांधी सहित इन नेताओं ने दी बधाई
आरएसएस के नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस वर्ष यह आयोजन महामारी के मद्देनजर सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जा रहा है.
देखें ट्वीट:
#Maharashtra: Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Chief Mohan Bhagwat & other leaders participate in annual #Dussehra function at Maharshi Vyas auditorium, RSS headquarters in #Nagpur
Due to #COVID19 pandemic, only 50 volunteers have been allowed inside the auditorium. pic.twitter.com/sq6ngLLWDy
— ANI (@ANI) October 25, 2020
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन RSS.org, YouTube, Facebook और Twitter पर ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा और कार्यक्रम में कोई मुख्य अतिथि नहीं होगा.पिछले साल एचसीएल के संस्थापक शिव नादर विजयदशमी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.