नई दिल्ली, 25 अक्टूबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. इसी बीच देश में आज विजयदशमी (Vijayadashami) यानि दशहरा (Dussehra) का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर देश को शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को दशहरा की बधाई और शुभकामनाएं. यह पर्व अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है . मेरी कामना है कि हर्ष और उल्लास का यह त्यौहार, महामारी के प्रभाव से सबकी रक्षा कर देशवासियों में समृद्धि व खुशहाली का संचार करे. यह भी पढ़ें-Dussehra 2020 Wishes & Messages: दोस्तों-रिश्तेदारों को दें दशहरा की हार्दिक बधाई, भेजें विजयादशमी के ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Quotes, SMS और वॉलपेपर्स
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट-
सभी देशवासियों को दशहरा की बधाई और शुभकामनाएं। यह पर्व अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है । मेरी कामना है कि हर्ष और उल्लास का यह त्यौहार, महामारी के प्रभाव से सबकी रक्षा कर देशवासियों में समृद्धि व खुशहाली का संचार करे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 25, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी देशवासियों को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं. बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आए.
पीएम मोदी का ट्वीट-
सभी देशवासियों को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विजय अंततः सत्य की ही होती है.आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ.
राहुल गांधी का ट्वीट-
विजय अंततः सत्य की ही होती है।
आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ।#HappyDussehra
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2020
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अधर्म पर धर्म की और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक महापर्व विजयादशमी (दशहरा) की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. पाप जलेगा ,पुण्य जीतेगा. बुराई हारेगी, अच्छाई जीतेगी.
प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट-
अधर्म पर धर्म की और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक महापर्व विजयादशमी (दशहरा) की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
पाप जलेगा ,पुण्य जीतेगा । बुराई हारेगी, अच्छाई जीतेगी ।
सर्वांना #विजयादशमी व #दसऱ्याच्या मंगलमय शुभेच्छा!#Dussehra pic.twitter.com/I6qsGYx5lK
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 25, 2020
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सम्पूर्ण विश्व में असत्य के ऊपर सत्य की जीत के प्रतीक-पर्व ‘दशहरा’ एवं ‘विजयदशमी’ की मंगलकारी शुभकामनाएँ!
अखिलेश यादव का ट्वीट-
सम्पूर्ण विश्व में असत्य के ऊपर सत्य की जीत के प्रतीक-पर्व ‘दशहरा’ एवं ‘विजयदशमी’ की मंगलकारी शुभकामनाएँ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2020
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ. आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूँगा एवं शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूँगा