Mitskind Healthcare Diwali Gift: हरियाणा की एक फार्मा कंपनी मिट्सकाइंड हेल्थकेयर कंपनी के मालिक ने अपने 15 कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस के तौर पर बड़ा गिफ्ट दिया हैं. दीवाली का गिफ्ट छोटा- मोटा नहीं बल्कि लाखों रुपये के लग्जरी कारें गिफ्ट के तौर पर दिया है. गाड़ियों में टाटा पंच और मारुति ग्रैंड विटारा शामिल हैं. जिन कारों को पाकर मिट्सकाइंड हेल्थकेयर कंपनी के कर्मचारी काफी खुश हैं. कंपनी ने अपने कर्मचारियों उनके काम के अच्छे परफार्मेंस पर देती हैं. बीते साल भी उन्होंने कंपनी के टॉप परफॉर्मर ऑफ द ईयर बने रहे कर्मचारियों को कारें गिफ्ट की थी.
मिट्सकाइंड हेल्थकेयर फार्मा कंपनी के मालिक एनके भाटिया (NK Bhatia) ने बताया कि उन्होंने 14 अक्टूबर को अपने 15 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की हैं. इनमें टाटा पंच और मारुति की ग्रैंड विटारा गाड़ियां शामिल हैं. उन्होंने ने बताया कि हालांकि गाड़ियों का मालिकाना हक कंपनी के पास ही रहेगा, जबकि इनका इस्तेमाल कर्मचारी करेंगे. भाटिया ने बताया कि गाड़ियों के साथ कंपनी अपने कर्मचारियों को फ्यूल भी देती है. ऑफिशियल काम में इस्तेमाल फ्यूल का खर्च कंपनी ही उठती है. जबकि निजी इस्तेमाल करने पर फ्यूल खर्च कर्मचारी को ही करना होता है. यह भी पढ़े: Diwali 2023: सीएम योगी ने UP के लाखों कर्मचारियों को दिया दीपावली से पहले बोनस का तोहफा, लोग खुश
मिट्सकाइंड हेल्थकेयर कंपनी ने एम्पलाईज को गिफ्ट की 15 लग्जरी कारें:
मोटिवेट के लिए देते हैं कारें:
कंपनी के मालिक एनके भाटिया ने बताया कि इससे कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी मोटिवेट होते हैं. कंपनी मालिक एनके भाटिया ने कहा कि वह अच्छा परफॉर्म करने वाले कर्मचारियों को बड़े तोहफे के तौर पर देते हैं. इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है और आगे भी अच्छा काम करेंगे.
पिछले साल से कार गिफ्ट देने की शुरुआत की:
एनके भाटिया ने बताया कि कंपनी ने अपने टॉप परफॉर्मर कर्मचारियों को कार गिफ्ट देना पिछले साल 2023 से की गिफ्ट देने की शुरुआत की. पिछले साल दिवाली से पहले 12 कर्मचारियों को कारें दी गई थी. वहीं अगले साला उनका 50 कर्मचारियों को कार गिफ्ट देने का इरादा है.
टॉप परफार्म करने वाले कर्मचारी को देते है ये गिफ्ट:
मिट्सकाइंड हेल्थकेयर कंपनी के तरफ से दीवाली पर पर कर्मचारियों को गिफ्ट तो दिया जाता है. लेकिन टॉप परफार्म करने वाले कर्मचारी को करें गिफ्ट में दी जाती है. क्योंकि हर किसी का सपना होता है कि उनके पास कार हो. लेकिन उनके पास उतना पैसा नहीं होने पर वे कार नहीं खरीद पाते है. उन्हें कार गिफ्ट में मिलने पर उनका लाइफ स्टाइल बदल जाता है. उन्होंने बताया कि सभी कारें फाइनेंस पर खरीदी जाती हैं लेकिन उनकी किस्त कंपनी द्वारा भरी जाती है.
गिफ्टमें कार मिलने पर कर्मचारी काफी खुश:
गिफ्ट मिलने के बाद एक महिला कर्मचारी पूजा जो इस कंपनी में मार्केटिंग सेल्स में हेड हैं. कंपनी में डायरेक्टर भी उन्होंने कहा कि गिफ्ट में कार मिलने पर वह इतना खुश है. जिसे वह बयां नहीं कर सकती है.