बेंगलुरू, 23 अक्टूबर : कर्नाटक के आवास मंत्री वी. सोमन्ना द्वारा एक सार्वजनिक समारोह में एक महिला को कथित तौर पर थप्पड़ मारने का वीडियो रविवार को वायरल हो गया. इसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया. घटना शनिवार शाम चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट में एक भूमि कार्य वितरण समारोह में हुई. लगभग 175 लोग समारोह में मौजूद थे.
केम्पम्मा के रूप में पहचानी जाने वाली महिला ने बाद में कहा कि वह मंत्री से इस कार्यक्रम में एक प्लॉट टाइटल डीड दिलाने में मदद करने की गुहार लगा रही थी, तब मंत्री ने इनकार करते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने ब्राडबैंड उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को दी बधाई
चामराजनगर के जिला प्रभारी मंत्री ने बाद में दावा किया कि वह महिला को अपने पैरों पर गिरने से रोकने के लिए उसे धक्का देने की कोशिश कर रहे थे.